खड़ी चम्मच वाली चाय: इस चाय में चम्मच के खड़े रहने का है ये राज
खड़ी चम्मच वाली चाय आपने शायद पी हो लेकिन चम्मच के सीधे खड़े होने का राज नहीं पता होगा...और अगर ये चाय नहीं पी है तो इस चाय की खूबी जानिए और एक बार पीकर देखिए।
भारत में लोगों को चाय की लत होती है। यहां घर में मेहमान आए तो उसे चाय पीलाना एक रिवाज है। लोगों के लिए चाय उनका प्यार उनकी जिंदगी जैसा है। और कुछ की तो सुबह ही चाय के दर्शन से होती है। भारतीयों का यही प्यार है की चाय देशभर में अलग-अलग और कई बार अनोखे ढंग से मिलती है।
ऐसी ही एक चाय मिलती है लखनऊ में। वहां यह चाय 'खड़े चम्मच वाली चाय' के नाम से मशहूर है। जैसा नाम है वैसे ही यह चाय मिलती है। इस चाय से भरे कप में चम्मच बिना किसी और सहारे के बीच में सीधा खड़ी मिलती है। यह चाय हैदराबाद की ईरानी चाय का ही एक प्रकार है।
पढ़ें- बिजली नहीं कोई टेंशन नहीं...इस जुगाड़ बल्ब से आपका घर हो जाएगा रोशन
वैसे तो इस चाय के राज के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं लेकिन वहां के चायवाले इस बारे में कुछ जवाब नहीं देते। इस चाय को पीने वालों का मानना है कि कप के अंत में डाली गई चीनी के कारण चम्मच सीधा खड़ा रहता है।
पढ़ें- क्या आपको पता है देश की पहली महिला 'नाई' कौन हैं?
अब गर्म चाय में चीनी का न घुलना और चम्मच का सीधा खड़ा रहना लोगों के लिए अभी भी आश्चर्य की बात है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें