Move to Jagran APP

सावधान! आप हरी सब्जियां खाने के चक्कर में जानलेवा शराब तो नहीं पी रहे हैं

शराब जानलेवा है फिर भी इसका सेवन किया जाता है। इसको कई तरह से लोग अपने शरीर में घोल रहे हैं। इस खबर में हम आपको जो जानकारी देंगे उसे सुनकर चौंक जाएंगे आप!

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Mon, 02 May 2016 11:45 AM (IST)
Hero Image

शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ये तो हम सुनते आए हैं और इसी शराब को अलग तरह से आपके शरीर में घोला जा रहा है। लोग जल्दबाजी के चक्कर में आपकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। यकीन नहीं होता तो पढ़े इस पूरी खबर को।

पढ़ें- इस लड़की को पता ही नहीं चला कि वो प्रेगनेंट है और हो गया बेबी

राजस्थान के सीकर जिले के कई गांवों में किसान सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए उन पर देसी शराब का छिड़काव कर रहे हैं। पैसे बचाने के लिए किया जा रहा है यह काम लोगों की सेहत से खिलवाड़ है।

सीकर जिले में करीब 350 हैक्टेयर में सब्जियों की पैदावार होती है। यहां के किसान दवा के बजाए देसी शराब का छिड़काव कर सब्जियां जल्दी पका रहे हैं।

पढ़ें- ये कैसा कानून? इस देश की सरकार लड़कियों को अंडरगार्मेंट्स नहीं पहनने देती

जानकारी के अनुसार, किसान पहले जो दवा काम में ले रहे थे, वह तीन सौ रुपए की आती थी, जिससे एक बीघा में छिड़काव हो पाता था। अब ये निकटवर्ती हरियाणा से 25 रुपए में देसी शराब का पव्वा लाते हैं और एक लीटर देसी शराब को 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करते हैं। इससे तरबूज, लौकी और कद्दू जैसी सब्जियां तेजी से पकती हैं।

पढ़ें- ये खूबसूरत लड़की तन्हा लोगों को ले जाती है ऐसी जगह जहां...

ऐसा देसी शराब में निकोटीन की मात्रा के कारण होता है। डाॅक्टरों के अनुसार ऐसी सब्जियों के कारण लीवर और दिमाग पर बुरा असर पडता है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें