Move to Jagran APP

ये वो बाइक है जो सीढ़ियों पर चढ़ सकती है,रेत और कीचड़ में चल सकती है यही नहीं सूटकेस में पैक भी हो जाती है

एक ऐसी मोटरसाइकल की कल्पना कीजिए जो रेत पर भी चल सकती है और कीचड़ में भी, जो छोटे-मोटे टीले तो लांघ ही जाए, सीढ़ियों पर भी चढ़ने में जिसे कोई दिक्कत न हो। सिर्फ यही नहीं, आप उस बाइक को जब जी चाहें असेंबल कर लें और जब आपका मन करे उसे बैग में भरकर सुरक्षित रख दें।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2016 06:05 PM (IST)
Hero Image

एक ऐसी बाइक जो सीढ़ियों पर चढ़ सकती है, रेत और कीचड़ में चल सकती है और तो और ये इतनी हल्की है कि इसे उठाकर कहीं भी ले जाओ। यही नहीं इस बाइक को आप खोलकर अपने सूटकेस में भी पैक कर सकते हैं। कहने का मतलब ये हुआ है कि आपका जब मन करे और जहां मन करे वहां इसे चला सकते हैं बिना रोक-टोक। अब आप इपना सिर खुजा रहे होंगे कि भला ऐसी भी कोई बाइक होगी।

अब सिर ही मत खुजाते रहिए इस बाइक के बारे में भी पढ़ लीजिए इस जबरदस्त बाइक के फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे। इस बाइक का नाम टॉरस है और इसे रसिया की कंपनी Motovezedhody ने बनाया है। रूस के जंगलों में आने-जाने के लिए बनाई गई इस बाइक ने दुनिया भर में चर्चा बटोरी है।

इस मोटरसाइकिल में सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। इसके इंजन के दम पर टॉरस 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है। एक खास बात और, ऐसी बाइक्स जिन्हें आप सड़क के साथ-साथ जंगलों और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर दौड़ा सकते हैं, उन्हें मोटरक्रॉस कहा जाता है।

पढ़ें- यहां मेहनत नहीं बल्कि आराम करने के मिलते हैं 12 लाख रुपये

इसका इंजन दोनों पहियों में पावर भेजता है, यही वजह है कि यह कभी-भी कीचड़ में नहीं धंसती। हल्की होने की वजह से इसे उठाना भी आसान है। यह ठीक-ठाक वजन भी ढो सकती है।

फिलहाल इस बाइक की कीमत को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, वैसे कहा जा रहा है कि इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से 40 हजार से लेकर 75 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि ये बाइक अभी हमारे देश में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही आने के आसार हैं।

अब इस बाइक खूबियों पर यकीन करने के लिए इस वीडियो को भी देख लीजिए-

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें