Move to Jagran APP

मालिक की मौत पर गमगीन हुआ घोड़ा देखने वालों कि हुई आंखें नम

वागनर के एक मित्र का कहना था कि जिस तरह से घोड़े ने अपने मालिक के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की वह भावुक कर देने वाला क्षण था, जिसे देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 10 Jan 2017 09:31 AM (IST)
Hero Image
आमतौर जब हम किसी जानवर को अपने घर में पालते हैं तो हम उससे भी एक वैसा ही जुड़ाव महसूस करते हैं जैसा कि अपने पारिवारिक सदस्यों से। लेकिन जब एक जानवर ने अपने मालिक के प्रति प्यार दिखाया तो उस क्षण को देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई।

भावुक कर देने वाली ये घटना है ब्राजील की यहां अभी पिछले दिनों 34 वर्षीय वागनर डे लीमा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जब उनके परिजन उन्हें दफनाने ले जा रहे थे तो ठीक उसी समय उनका चहेता घोड़ा वहां आ गया सेरेनो नाम के इस घोड़े ने ताबूत पर सिर रखा और जोर से हिनहिनाने लगा। ये दृश्य देखकर वागनर के परिवार वाले और अंतिम संस्कार में आए लोग भावुक हो उठे। वागनर के एक मित्र का कहना था कि जिस तरह से घोड़े ने अपने मालिक के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की वह भावुक कर देने वाला क्षण था, जिसे देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई।

वागनर के भाई ने बताया कि सेरेनो वागनर के बहुत करीब था। इसीलिए वह घोड़े को भाई के अंतिम दर्शनों के लिए लाया गया था। उन्होंने बताया कि घोड़े को पता था कि वह अब अपने मालिक को कभी भी नहीं देख पाएगा।

READ: पिछले 18 वर्षो से गोरिल्ला के साथ रह रहे हैं ये बुजुर्ग दंपत्ति

इस गोरिल्ला की दीवानी जापानी महिलायें