जानलेवाः इंटरनेट की लत लगी तो मां ने भेजा रिहेब सेंटर लेकिन लड़की ने ले ली मां की जान
आज के इस दौर में ज्यादातर युवा इंटरनेट की चपेट में आ चुके हैं और ये अब जानलेवा साबित हो रहा है। इससे बचाने का प्रयास भी जानलेना साबित हुआ है। क्योंकि...
अगर किसी चीज की लत लग जाए तो उससे छुटकारा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। अब वो लत सिगरेट की हो, शराब की हो, ड्रग्स की हो या फिर किसी और चीज की। आज हम आपको एक ऐसे ही नशे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी चपेट में आकर एक बेटी ने अपनी मां की जान ले ली।
मां-बाप अपने बच्चों के हर समय इंटरनेट से जुड़े रहने की आदत से खासे परेशान रहते हैं। इस लत को छुड़वाने के लिए वे न जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं? लेकिन, चीन में इसी आदत को छुड़वाने की कोशिश में मां को अपनी जान गंवानी पड़ गई है। मां की हत्या हुई है और इसका आरोपी उसकी बेटी पर ही लगा है।
पढ़ें- एक ऐसी गुफा जिसके छोर का कोई पता नहीं लगा पाया
इंटरनेट की लत एक बीमारी बन चुकी है। खासकर चीन में बुरी तरह से इंटरनेट के आदी हो चुके लोगों की तादात काफी बढ़ चुकी है। इसी इंटरनेट डिसऑर्डर को छुड़ाने के लिए चीन में बूट कैंप चलाए जा रहे हैं। लेकिन बूट कैंप में भेजे जाने के बाद भी किशारों की मनोदशा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
इसी का एक नमूना चीन के हिलॉगझियांग में देखने को मिला, जहां एक 16 साल की किशोरी ने बूट कैंप से वापस आने के बाद अपनी मां की हत्या कर दी। 16 साल की चेंग झिरन बुरी तरह से इंटरनेटी के लत की गिरफ्त में आ गई थी। इसी बीमारी की वजह से उस ने पहले अपने पिता पर चाकू से हमला किया था। इस हमले के बाद उसका परिवार इतना डर गया कि उन्होंने चेंग को बूट कैंप भेजने का फैसला किया।
बूट कैंप का असर
इस फैसले ने चेंग के मन पर परिवार के प्रति नफरत भर दी। चेंग जब 4 महीने बाद घर लौंटी तो उसने पैसों के लिए अपनी मां को घर में बी बंधक बना लिया। चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 16 सितंबर को उनसे मां को रस्सी के सहारे कुर्सी से बांध दिया और आंटी से फिरौती की रकम मांगी।
पढ़ें- माता-पिता को रस्सी से बांधकर सरे बाजार निकाली परेड, वजह जानकर चौंक ना जाओ तो कहना
आंटी ने उसकी मांग भी मान ली, लेकिन चेंग जब मां को कुर्सी से खोलने गई तो पाया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। भूख-प्यास की वजह से उसकी मां ने दम तोड़ दिया। मां की मौत के बाद चेंग ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
इंटरनेट की गिरफ्त में चीन
आपको बता दें चीन में 200 से ज्यादा बूट कैंप चलाए जा रहे हैं, जो चीन में इंटरनेट डिसऑर्डर का इलाज कर रही है। इनमें से कई केम्प मिलिट्री या आर्मी कंम्पों के माहौल से प्रभावित हैं। मरीजों का ध्यान कंप्यूटर से हटाने के लिए उन पर कठोर अनुशासन रखा जाता है। कई बार उसे शारिरिक यातना भी दी जाती है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें