Move to Jagran APP

एक जगह ऐसी जहां इंसान ही नही गधे भी पहनते हैं पायजामा

फ्रांस के रे द्वीप में प्रतिवर्ष देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। इन पर्यटकों के लिये भी ये गधे आकर्षण का केंद्र होते हैं। बेहद ताकतवर माने जाने वाले इन गधों का उपयोग फैक्ट्री में माल ढोने के लिये किया जाता है।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 29 Dec 2016 10:09 AM (IST)
Hero Image
कपड़े पहनना इंसान की मूलभूत आवश्यकता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि जानवर भी कपड़े पहनते हैं। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां गधे भी पायजामा पहनते हैं।

जी हां, फ्रांस के रे द्वीप में प्रतिवर्ष देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। इन पर्यटकों के लिये भी ये गधे आकर्षण का केंद्र होते हैं। बेहद ताकतवर माने जाने वाले इन गधों का उपयोग फैक्ट्री में माल ढोने के लिये किया जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन गधों को पायजामा क्यों पहनाया जाता है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अभी से ही नही बल्कि काफी समय पहले से ही इन गधों को पायजामा पहनाया जाता है। इन गधों को नमक निकालने के काम में इस्तेमाल किया जाता है जहां इन्हें दलदली भूमि में उतारा जाता है।

यहां समुद्री हवाओं तथा दलदली भूमि होने के कारण मच्छरों की तादाद भी काफी अधिक है। जब इन पशुओं पर सामान लादा जाता है तो मच्छर काटने का खतरा भी होता है। खासतौर से पैरों पर मच्छर काटने से इनका संतुलन बिगड़ जाता था, इन मच्छरों से बचाव के लिये ही ये तरीका आजमाया गया जो काफी प्रभावी रहा।

READ: इस जहरीले जानवर को यूं मुंह से दबा लेता है ये शख्स

हाथियों के डर से यहां पेड़ों पर रह रहे हैं लोग