Move to Jagran APP

सड़क पर तैरने लगी हजारों मछलियां

जो लोग मछली खाने के शौकिन हैं उन्हें भले ही इस खबर ने एक खास वजह से आकर्षित किया हो पर चीन में यह घटना आफत साबित हुई। हालात ऐसे हो गए कि इससे निपटने के लिए आपातकालीन सेवाओं को बुलाना पड़ा।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 26 Mar 2015 10:08 AM (IST)
Hero Image

जो लोग मछली खाने के शौकिन हैं उन्हें भले ही इस खबर ने एक खास वजह से आकर्षित किया हो पर चीन में यह घटना आफत साबित हुई। हालात ऐसे हो गए कि इससे निपटने के लिए आपातकालीन सेवाओं को बुलाना पड़ा।

चीन की एक सड़क पर तब अफरातफरी मच गई जब अचानक से हजारों की तादाद में जिंदा कैटफिश सड़कों पर तैरती दिखाई देने लगी। हुआ यूं की मछलियों को ले जा रहे एक ट्रक से तकरीबन 4.5 टन मछलियां दरवाजें खुल जाने की वजह से सड़क पर आ गिरी।

इतनी तादाद में मछलियों के सड़क पर गिर जाने की वजह से सड़क मछलियों से भर गई और उसपर आवाजाही बंद हो गई। अफरातफरी के माहौल में अग्निशमन दल को इन मछलियों को फिर से पकड़ने के लिए बुलाया गया।

प्रशासन की कोशिश थी कि इन मछलियों को जिंदा पकड़ा जाए। इन्हें फिर से जिंदा पकड़ने के लिए बुलडोजर द्वारा इन्हें इकट्ठा करके वापस ट्रक में भरा गया। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक से इन मछलियों को ले जाया जा रहा था उसके पीछे का दरवाजा ठीक से बंद नहीं था जिस कारण यह दुर्घटना हुई।

क्या फिर कभी देख पाएंगे ऐसी खूबसूरत मछलियां?

एक कस्तूरी लड़की जिसके बदन से मछली की गंध आती है