यह है जुड़वां बच्चों का शहर
बोस्निया के बूजिम शहर में एक, दो नहीं बल्कि जुड़वां बच्चों का 200 जोड़ा मौजूद है। करीब 20 हजार की आबादी वाले इस शहर में इतनी अधिक संख्या में जुड़वां बच्चे मौजूद होने की वजह से वहां के अधिकारियों ने इस शहर का नाम बूजिम से बदलकर ट्विन टाउन रखने
By Babita kashyapEdited By: Updated: Fri, 24 Apr 2015 12:41 PM (IST)
बोस्निया के बूजिम शहर में एक, दो नहीं बल्कि जुड़वां बच्चों का 200 जोड़ा मौजूद है। करीब 20 हजार की आबादी वाले इस शहर में इतनी अधिक संख्या में जुड़वां बच्चे मौजूद होने की वजह से वहां के अधिकारियों ने इस शहर का नाम बूजिम से बदलकर ट्विन टाउन रखने की बात कही है। दरअसल जुड़वां बच्चों वाली यह बात तब सामने आई जब एक पत्रकार नेड्जिब व्यूसेल की पत्नी एमायरा ने 1992-95 के दौरान जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। नेड्जिब बच्चों को घुमाने वाली बग्गी लेने के लिए पड़ोसियों के घर गए। वहां उन्होंने देखा परिवार में पहले से कई जुड़वां बच्चे थे। व्यूसेल के मुताबिक गृह युद्ध के दौरान बोस्निया में जुड़वा बच्चों के 21 जोड़े मौजूद थे। अब उन्होंने फेसबुक पर एक पेज बनाया है जिसका नाम बूजिम, द टाउन ऑफ ट्विन्स है।