Move to Jagran APP

कमाल के मूवी हॉलः यहां नहाते हुए देखें फिल्में

आपने कई तरह के सिनेमा हॉल में फिल्में देखी होंगी लेकिन थिएटर में नहाते हुए फिल्म देखी है, शायद नहीं, ऐसे ही कुछ सिनेमाहॉल जो हैं अपने आप में खास, यहां जानिए।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 29 Jun 2016 01:12 PM (IST)
Hero Image

दुनिया भर में आपने कई शानदार और अनोखी बनावट वाले थिएटर देखे होंगे जो अपनी बनावट के अलावा अपनी सुविधाओं के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे थिएटर देखे या सुने हैं जहां पर बोट और कार पर बैठकर, बाथ टब में नहाते हुए और आराम से लेटे हुए फिल्में देखी जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खास सिनेमा हॉल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

हॉट ट्यूब सिनेमा, लंदन

इस थिएटर में टब बने हैं। इन टब में पानी भरा रहता है। आप इनमें दोस्तों के साथ मूवी देख सकते हैं। यहां मूवी देखते वक्त ड्रिंक्स पर भी कोई पाबंदी नहीं है।

न्यूपोर्ट अल्ट्रा सिनेमा, न्यूपोर्ट सिटी

यह लग्जरी थिएटर पूरी तरह थ्रीडी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यहां 80 सीट हैं। यहां ज्यादातर कपल्स जाते हैं, जिनकी प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है।

ओलिंपिया थिएटर, ग्रीस

इस थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है। इसकी प्रत्येक बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं। बता दें कि सबसे पहले 1910 में ओलिंपिया थिएटर का डिजाइन आर्किटेक्ट स्टैवरोस क्रिस्टिडिस ने किया था। वहीं, वर्तमान ओलिंपिया थिएटर को 1950 में डिजाइन किया गया था।

मूवी थिएटर इन पेरिस

पेरिस का यह थिएटर, दुनिया के खास थिएटरों में गिना जाता है। इस थिएटर में नाव जैसा सिटिंग अरेंजमेंट है। यह थ्री डी थिएटर है। कोई भी मूवी देखने से पहले सभी को चश्मा पहनना होता है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें