ये दवाई के पत्ते पर खाली जगह किसलिए होती है, कोई बताएगा
आपने गौर किया होगा कि दवाई के पत्ते पर गैप होता है लेकिन वो क्यों होता है ये नहीं पता होगा तो हम बताएंगे ना भाई।
हम सभी ने अपने जीवन में दवाइयों के कई पत्ते देखे है मगर क्या कभी आपने गौर फ़रमाया है की लगभग हर दवाई के पत्ते में कुछ खाली जगह आती है अगर हाँ तो क्या कभी आपने सोच है की यह जगह क्योँ आती है ? नहीं ना तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है।
आपको बता दें की दवाइयां पूरे विश्व में सप्लाई की जाती है जिस कारण दवाई के पत्तों में कुशनिंग इफ़ेक्ट देने के लिए इस प्रकार के पत्ते बनाए जाते है जिस से दवाई ख़राब ना हो और टूटे नहीं। इस खाली जगह के कारण दबाव हर जगह सामान्य मात्रा में ही रेहता है और इसकी वजह से दवाई को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
पढ़ें- क्या आपको पता है...आप अपनी पत्नी के हैं चौथे पति!
इस खाली जगह होने का दूसरा कारण है की इस जगह से गोली को पैक्ड रहते हुए काटने में कोई असुविधा नहीं होती है। क्योँकि अगर पत्ते में जगह ही नहीं होगी तो आप उसे काटेंगे कैसे?
आपको कैसी लगी ये छोटी सी और महत्वपूर्ण जानकारी।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें