ये हैं दुनिया के सबसे बड़े बेवकूफ चोर जिनके कारनामें पढ़कर दंग रह जाएंगे
कहावत है एक...नकल करने के लिए अकल की जरूरत होती है। वैसे ही चोरी करने के लिए भी दिमाग की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे बेवकूफ चोरों की कहानी बताएंगे जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
कहते हैं चोर कितना भी चालाक क्यों ना हो एक ना एक दिन पकड़ा ही जाता है। लेकिन क्या होगा जब चोर चालाक नहीं बेवकूफ हो तब तो वह चुटकी बजाते ही पकड़ा जाएगा, आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े बेवकूफ चोरों के बारे में बताएंगे।
बेसबॉल के बैट से लूटने चल दिया गन:इस चोर का दिमाग देखिये वह बेसबॉल का बैट उठाकर एक बन्दूक की दुकान में घुस गया और दुकानदार को कहता है कि सभी बन्दूकें मुझे दे दो। फिर क्या था दुकानदार ने उसके ऊपर बन्दूक तान उसे कोने में बिठा दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
अक्ल बड़ी या भैंस:
एक चोर एक 93 साल की बुढ़िया के घर चोरी करने घुस गया। लेकिन वह बूढ़ी औरत चालाक निकली। उसे पता था वह उस से लड़ तो नहीं सकती लेकिन अपना दिमाग इस्तेमाल जरूर कर सकती है। उसने चोर के सामने ड्रामा किया कि वह उसे जानती है। वह उसके बेटे का दोस्त है और फिर उस औरत ने चोर को खाना खिलाया और मेहमानवाजी करवाई। जब चोर खा-पी कर सो गया तो औरत ने पुलिस को बुला लिया और चोर को जेल की हवा खिला दी।
पढ़ें- पीएम मोदी से जुड़े इस राज के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानकर हैरान ना रह जाएं तो कहना!
बेवकूफी की भी हद होती है:
कनाडा के एक पेट्रोल पंप पर दो चोरों ने हमला बोल दिया और वहां के मालिक को लूट के चले गए। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद वो रास्ता भटक गए और सही रास्ता पूछने उसी पेट्रोल पम्प पर आ गए। बस फिर क्या था वहां चोरी की तहकीकात कर रही पुलिस ने दोनों को जेल की हवा खिला दी।
यह रहा मेरा फोन नंबर आकर पकड़ लो:
यह चोर ने एक कार कंपनी के मालिक से वसूली करना चाही और जान की धमकी देते हुए 10 करोड़ रूपए मांगे। लेकिन चोर इतना बेवकूफ था कि जिस नोट में उसने धमकी लिखी थी उसी नोट के निचे उसने अपना फोन नंबर और बैंक अकाउंट नंबर भी दे दिया। पुलिस ने उसका नंबर ट्रेस कर उसे आसानी से पकड़ लिया।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें