देश का एक जिला जहां के गावों में कई सालों से नहीं हुआ है कोई अपराध
देश में हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सच्चाई भी यही है कि देश का एक जिला ऐसा भी है जहां कई सालों से कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है।
एक तरफ जहां देश में अपराध और अपराधियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है तो वहीं हमारे ही देश में एक जिला ऐसा भी है जहां के 65 गांवों में पिछले तीन साल से कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 2014 में भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत लगभग 28.5 लाख संज्ञेय अपराध के मामले दर्ज हुए और लगभग 43.7 लाख अपराध स्थानीय एवं विशेष कानूनों के तहत मामले सामने आए।
पढ़ें- इस तरह से लोग हो जाते हैं भूतों के शिकार, बच पाना हो जाता है मुश्किल
जहां गंभीर अपराधों में लगातार वृद्धि से पुलिस व नीति निर्धारकों की साख पर सवाल उठते हैं, वहीं अपने देश में एक जिला ऐसा है जिसके 65 गांवों में आपराधिक घटना नहीं हुईं। जी हां, राजस्थान के डूंगरपुर जिले में 12 पुलिस थाना क्षेत्रों में 65 गांव एेसे भी हैं, जहां बीते तीन वर्षों वर्ष 2013 से 2015 में एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई है।
राज्य सरकार की ओर से नवम्बर, 2015 से जुलाई, 2016 के मध्य अपराधविहीन गांवों की सूची तैयार की गई थी। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को पंचायत समिति के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में अपराधविहीन गांव बनाने में सहयोग देने पर ग्राम पंचायत के प्रधान सहित सरपंच एवं सचिवों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें