Move to Jagran APP

अगर आपको इस तरह की फीलिंग हो तो समझ जाइये कि आपका पुनर्जन्म हुआ है

अगर आपको नहीं पता कि किसी व्यक्ति का पुनर्जन्म हुआ है तो इन बातों को जानकर आप पता कर सकते हैं कि उसका दोबारा जन्म हुआ है। ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2016 02:33 PM (IST)
Hero Image

अक्सर लोगों को अजीब से अहसास होने लगते हैं, जिसे वे अच्छी तरह से न तो समझ पाते हैं, न ही इसके पीछे छिपे कारणों को समझ पाते हैं। लेकिन आज हम आपको इन अनोखे अहसासों के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे। क्या आपको भी अपनी पिछली जिन्दगी को लेकर ये अजीब एहसास होते हैं? तो इसका मतलब है आपका पुनर्जन्म हुआ है.. कैसे? आइये हम आपको बताते हैं।

भय: अगर आप बेवजह किसी वस्तु या व्यक्ति से डरते हैं और आपको किसी परिस्थिति से भय लगता है, कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि व्यक्ति उन चीजों से डरता है, जिससे आम जनता को डर नहीं लगता। तो इसका मतलब है कि इस भय के साथ आपकी पिछली जन्म की यादें जुडी हुई हैं।

पढ़ें- ये वो बाइक है जो सीढ़ियों पर चढ़ सकती है,रेत और कीचड़ में चल सकती है यही नहीं सूटकेस में पैक भी हो जाती है

सपने: किसी सपने का बार-बार आना या सपने में एक ही जगह बार-बार दिखाई देना, किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद अजीब हो सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो इसका मतलब है इन सपनों का आपके पिछले जनम से कुछ संबंध है।


आकर्षण: यदि आपको किसी खास जगह से या किसी खास व्यक्ति की ओर अगर आप आकर्षित होते हैं, तो इसका मतलब है कि आप पिछले जन्म में उस जगह या व्यक्ति से ताल्लुक रखते थे।

पढ़ें- ऐसा त्योहार और कहीं नहीं, यहां शवों को कब्र से निकालकर सजाया जाता है

यादें: अगर आपको ऐसा लगता है कि किसी व्यक्ति से आप पहले मिल चुके हैं, या कुछ घटनाओं को देखकर आपको ऐसा लगता है कि वे पहले भी हो चुकी हैं, तो इसका अर्थ है आपके मन में पिछले जन्म की यादें अब भी ताजा हैं।


हालांकि विज्ञान पुनर्जन्म को नहीं मानता, पर हमारे जीवन में होनेवाली कई चीजों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि इसका ताल्लुक हमारे पिछले जन्म से जरूर है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें