गूगल में बकरियां भी करती हैं नौकरी
सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में इंसान और मशीनों से तो काम लिया जाता होगा ये तो सभी को पता है लेकिन क्या आपको पता है कि यहां इंसान ही नही बकरियां भी काम करती हैं वो भी एक दो नही बल्कि 200, क्यों चौंक गये न आप कि आखिर
By Babita kashyapEdited By: Updated: Tue, 09 Feb 2016 01:07 PM (IST)
सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में इंसान और मशीनों से तो काम लिया जाता होगा ये तो सभी को पता है लेकिन क्या आपको पता है कि यहां इंसान ही नही बकरियां भी काम करती हैं वो भी एक दो नही बल्कि 200, क्यों चौंक गये न आप कि आखिर यहां बकरियों का क्या काम तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या काम करती हैं ये बकरियां। यहां प्र्रतिदिन 200 बकरियां काम करने आती है जिसके बदले उन्हें सैलरी भी दी जाती है।
दरअसल इन बकरियों का काम यहां के विशाल लॉन में लगी हरी-हरी घास को चरना है। इससे बकरियों का पेट तो भरता ही है साथ ही घास की ट्रिमिंग भी हो जाती है। गूगल ने खुद अपने ब्लॉग पर बकरियों को काम देने की बात भी कही है।दरअसल गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिये मशीनों का प्रयोग नही करता क्योंकि इससे निकलने वाले धुंए और आवाज से कर्मचारियों को परेशानी होती है। यहां करीब 200 बकरियां नियमित रूप से गूगल के लॉन की ट्रिमिंग करती हैं। इन्हें नियंत्रित करने के लिए कुछ ट्रेंड चरवाहे भी नियुक्त किये गये हैं।इससे पहले 2007 में याहू ने भी अपने लॉन में घास की ट्रिमिंग के लिये बकरियां रखा थी और अब गूगल ने भी इस तरीके को अपना लिया है।यहां सिर्फ मोटी लड़कियों को ही मिलती है जॉब