ये बौद्ध भिक्षु खौलते तेल की कड़ाही में बैठकर करता है ध्यान, वीडियो देखकर खुद समझ जाओगे!
अगर थोड़ा सा गरम पानी हमारे शरीर पर पड़ जाता है तो हम तिलमिलाने लगते हैं लेकिन ये बौद्ध भिक्षु तो अजीब ही है खौलते तेल की कड़ाही में बैठकर तपस्या कर रहे हैं जानिए इसके पीछे का सच।
हमेशा से हम सभी को आग से दूर रहने की सलाह देते हैं, लेकिन अगर आग पर तेल रखा हो और कोई शख्स उसके अंदर बैठता जाए तो उसका हाल क्या होगा, यह सोचकर भी डर लगने लगता है। इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक भिक्षु खौलते तेल की कढ़ाई पर बैठा है।
दरअसल, थाईलैंड स्थित नांग बु लपू प्रांत में बौद्ध भिक्षु खौलते तेल में बैठने का कारनामा करके दिखा रहे हैं। ऐसा करते समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद भी होते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस खौलते हुए तेल में बैठने से भी इस बौद्ध भिक्षु को कोई नुकसान नहीं पंहुचा। ये घंटो तक इसी तरह कड़ाही में बैठ कर ध्यान करते रहते हैं।
इस दौरान कड़ाही को आस पास से आग की लपटे घेर लेती हैं, लेकिन फिर भी ये बौद्ध भिक्षु अपने ध्यान से विचलित नहीं हुए, देखने वाले देखते ही रह गए। ये भी माना जा रहा है कि ये भिक्षु शरीर और कड़ाही पर किसी तरह की जड़ी बूटी लगाते हैं। जिसकी वजह से आग का तापमान शरीर पर असर नहीं करता है।
पढ़ें- इस शहर को हुआ क्या कि पलक झपकते ही 20 हजार लोग पत्थर बन गए
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें