Move to Jagran APP

इस देश की सरकार सिर्फ दो दिन काम कराती है और पूरे हफ्ते आराम

सुनने में कितना अच्छा लग रहा है कि सिर्फ दो दिन काम और पूरे हफ्ते आराम है ना...और ये सच भी है...दरअसल एक देश ऐसा है जहां की सरकार ने कर्मचारियों को सिर्फ दो दिन काम करने के लिए कहा

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2016 01:12 PM (IST)
Hero Image

जितने भी नौकरीपेशा लोग हैं वो यही चाहते हैं कि हमारे देश में भी पांच दिन काम और दो दिन का अवकाश मिल जाए, कईयों का तो ये सपना पूरा भी हो गया है, लेकिन कुछ लोग अभी भी हैं जो हफ्ते के सातों दिन काम करते हैं। हम यहां आपको हमारे देश की नहीं किसी और देश की बात बताने जा रहे हैं जहां पर सरकार सिर्फ दो दिन काम और पांच दिन की छुट्टी दे रही है।

लेकिन इसके पीछे की वजह यहां की सरकार की मजबूरी है। दरअसल लैटिन अमेरिका के देश वेनेजुएला में बिजली संकट गहरा गया है। इस वजह से सरकार ने यहां के सरकारी और निजी कार्यालयों में दो दिन के सप्ताह की घोषणा की है। यानि कि सिर्फ दो दिन का बाकी आराम।

पढ़ें- ...जब यहां की कोर्ट ने भूत को दी 15 महीने जेल की सजा, हैरान रह जाएंगे पढ़कर

यहां के उपराष्ट्रपति एरिस्तोबुलो इस्तुरिज ने कहा है कि बिजली संकट खत्म होने तक लोग सिर्फ दो दिन काम करेंगे हां अगर कोई बहुत ही जरूरी काम हो तो कुछ अफसर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दफ्तर जा सकते हैं।

इस बार वेनेजुएला में बेदह सूखा पड़ा है जिस वजह से बिजलीघरों के लिए बांधों में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें