ये क्या...आदमी ने दिया अंडा
इस दुनिया में अजब-गजब कुछ न कुछ तो हर दिन होता ही रहता है। अब देखिये न कभी किसी ने सुना है कि आदमी भी अंडा दे सकता है। चौंक गये न आप जी हां, ऐसा हुआ है। 62 वर्षीय एक व्यक्ति के अंदर से डॉक्टरों ने अंडे जैसा दिखने वाला
By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 01 Aug 2015 11:43 AM (IST)
इस दुनिया में अजब-गजब कुछ न कुछ तो हर दिन होता ही रहता है। अब देखिये न कभी किसी ने सुना है कि आदमी भी अंडा दे सकता है।
चौंक गये न आप जी हां, ऐसा हुआ है। 62 वर्षीय एक व्यक्ति के अंदर से डॉक्टरों ने अंडे जैसा दिखने वाला फैट निकाला है जो हूबहू एक बड़े उबले हुए अंडे के समान दिखता है।डॉक्टरों ने इसे पेरिटोनियल लूज बॉडी का नाम दिया है, इतना ही नहीं ऐसे सिम्टम्स के चलते कई डॉक्टर इसे पेरिटोनियल माइस का नाम भी दे देते है। जिसे मरीज के अंदर से सर्जरी द्वारा निकाला गया है, जिसका आकार 3.34 इंच और वजन हाफ पौंड है।
डॉक्टरों ने पाया की इस अंडे में अंदर की तरफ अंडे के जैसा पीले रंग का फैट जमा हुआ था, जिससे मरीज के अंदर यूरिनरीफ्रिक्वेंसी बढ़ती और घटती रहती थी। जब इस अंडे को बाहर निकाला गया तो मरीज की यूरिनरी फ्रिक्वेंसी सामान्य स्थिति में आ गई।