Move to Jagran APP

पाकिस्तान में इस भारतीय महिला की फोटो हुई वायरल, आखिर कौन ये महिला?

भारतीय महिला की फोटो पाकिस्तान में वायरल हो गई है और उसकी सच्चाई जान आप भी हैरान रह जाएंगे जाने इस फोटो के पीछे का सच और कौन ये महिला।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2016 06:05 PM (IST)
Hero Image

पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूजर्स के बीच पिछले दिनों एक महिला की तस्वीर खूब शेयर की गई। इस महिला को राजस्थान में अगले सीएम पद का दावेदार बताते हुए अलग-अलग कैप्शंस के साथ इनकी फोटोज शेयर कर खूब कैंपेनिंग भी की गई। दरअसल, यह महिला हैं तो राजस्थान की ही लेकिन उसके नाम से वायरल हुआ यह मामला बिल्कुल अलग है।

बता दें कि पाकिस्तान में वायरल हुई इस महिला का नाम शमा बानो है। शमा राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर मुस्लिम नेता अब्दुल हादी के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनके पति गफूर अहमद भी राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं।

पढ़ें- इस तरह से लोग हो जाते हैं भूतों के शिकार, बच पाना हो जाता है मुश्किल

एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद शमा चोहट पंचाायत से प्रधान पद पर निर्विरोध चुनकर आईं और यही से अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरूआत की। उन्होंने अपने क्षेत्र में शिक्षा और पंचायती राज को सुदृढ़ बनाने के लिए कई अहम काम किए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में भी इनका सराहनीय योगदान रहा है। इन सब कामों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। राज्य सरकार के विशेष दल में वो विदेश यात्रा भी कर चुकी हैं।

पढ़ें- जिस भाई का किया अंतिम संस्कार उसी ने फोन कर पूछा, हैलो भइया कैसे हो?'

कुछ साल पहले दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति में पंचायत समिति की प्रधान रही शमा ने भी अपने विचार रखे थे। जिसे सुन कर राहुल गांधी भी प्रभावित हुए थे। उस समय राहुल गांधी ने शमा से विशेष तौर पर पंचायत से जुड़े सुझाव मांगे थे। इसमें शमा ने यह सुझाव रखा था कि हमारे नेताओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है।

शिक्षा के अभाव में पिछड़े इलाके से जो नेता चुने जाते हैं उन्हें सरकार की योजनाओं का पता नहीं होता जिसका नुकसान वहां के लोगों को उठाना पड़ता है। शमा फिलहाल कांग्रेस में स्टेट सेक्रेटरी की पद पर काम कर रही हैं।

पढ़ें- अगर लग जाए करंट तो अपनाएं ये तरीका और बचा लें जान

बहरहाल, पाकिस्तान में सोशल साइट्स पर शमा को लेकर जिस तरह से चर्चा की जा रही है, उस पर उन्होंने साफ किया कि राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री की पद से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, उन्होंने विधानसभा चुनाव लडऩे संबंधी एक सवाल के जवाब में यह भी बताया कि, उनका परिवार पिछले 50 साल से कांग्रेस से जुड़ा रहा है, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वो निभाई जाएगी।

शमा ने बताया कि, मेरे लिए सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जो टिप्पणी आई है, उसकी शिकायत बाड़मेर एसपी से की है, ताकि मामले की जांच की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि, भारतीय राजनीति में पाकिस्तान का कोई दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें