Move to Jagran APP

कमाल है! इस बच्ची को 196 देशों की राजधानी मुंहजबानी याद हैं

आपकी नजर में 2 साल का बच्चा क्या कर सकता है...ज्यादा से ज्यादा आप यही कहेंगे कि वो बोलना सीख सकता है, चलना सीख सकता और अपनी मुस्कान से घर में खुशियां बिखेर सकता है लेकिन यहां...

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2016 03:23 PM (IST)
Hero Image

अगर मैं आपसे कहूं कि आप कितने देशों के नाम जानते हैं हो सकता है आप कई देशों के नाम बता भी दें, अगर मैं आपसे कहूं कि क्या आप 196 देशों को जानते हैं और उनकी राजधानी कौन-कौन सी हैं हो सकता है आप बता दें...क्योंकि हमारे देश में जानकारों की कमी नहीं है लेकिन अगर मैं कहूं कि एक दो साल की बच्ची ये सब जानती है तो आप सोचेंगे जरूर।

2 साल के बच्चे क्या-क्या कर सकते हैं, तो यही जवाब मिलेगा कि चलना सीखते हैं, शरारत करते होंगे और अपनी मुस्कान से घर वालों की थकान दूर कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको 2 साल की एक ऐसी बच्ची से मिलवाते हैं, जो इन सब के अलावा कुछ ऐसा करती है जिससे किसी के भी होश उड़ जाएं।

पढ़ें- देश का एक जिला जहां के गावों में कई सालों से नहीं हुआ है कोई अपराध

सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये बच्ची किसी और देश की नहीं बल्कि अपने देश की है लेकिन वो रहती स्कॉटलैंड में।


स्कॉटलैंड के Edinburgh में रहने वाले रमेश और कविता की बड़ी बेटी रक्षिता का दिमाग आम बच्चों की तरह नहीं है। जिस उम्र में बच्चे अपना नाम भी ठीक से नहीं ले सकते रक्षिता 196 देशों के नाम जानती है और वो भी उनकी राजधानी के साथ।

पढ़ें- जिस तिरंगे से हम इतना प्यार करते हैं उसे बनाया किसने था, पता नहीं होगा

ये कोई आम बात नहीं, इन देशों की लिस्ट में कुछ ऐसे भी नाम हैं जिनके बारे में हमने कभी सुना भी नहीं। रक्षिता के पिता रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड में काम करते हैं। वो बताते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को पहले 30 देशों के नाम दिए थे। वो देखना चाहते थे कि उनकी बेटी इनमें से कितने नाम याद रख पाती है।


लेकिन ये उनके लिए हैरान करने वाला खेल साबित हुआ। रक्षिता को 30 देशों के नाम बिलकुल सही याद थे। ऐेसा करते-करते देशों की संख्या 196 तक जा पहुंची लेकिन रिजल्ट नहीं बदला।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें