Move to Jagran APP

6 माह में दिया 85 बच्चों को जन्म

असम के गुवाहाटी में एक महिला के पिछले 6 महीने में 85 बच्चों को जन्म देने का मामला सामने आया है। यह वाकया असम के एक सरकारी अस्पताल का है। वहां यह महिला बतौर नर्स कार्य करती है। दरअसल सुरक्षित प्रसूति को बढ़ावा देने के लिए हर गर्भवती महिला जो

By Babita kashyapEdited By: Updated: Tue, 22 Sep 2015 12:06 PM (IST)
Hero Image
असम के गुवाहाटी में एक महिला के पिछले 6 महीने में 85 बच्चों को जन्म देने का मामला सामने आया है। यह वाकया असम के एक सरकारी अस्पताल का है। वहां यह महिला बतौर नर्स कार्य करती है।

दरअसल सुरक्षित प्रसूति को बढ़ावा देने के लिए हर गर्भवती महिला जो इस सरकारी अस्पताल में इलाज करवाएगी उसे सरकार की तरफ से 500 रुपये दिये जाएंगे। बस फिर क्या था नर्स लिली बेगम लस्कर ने इस मौके का फायदा उठाया।

अधिकारियों के मुताबिक इस सरकारी अस्पताल में 160 डिलीवरी दर्शायी गयी। इसमें से 85 मामलों में उसने खुद को ही गर्भवती के तौर पर पेश किया। इस सरकारी योजना का फायदा उठाते हुए, लिली ने 40 हजार रुपये कमाये।

सूत्रों के मुताबिक राजधानी गुवाहाटी से 350 किमो दूर करीमगंज जिले के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सरफराज हक के अनुसार जैसे ही उनको अस्पताल से किसी बेनाम व्यक्ति ने इस बारे में सूचना दी उसके बाद उन्होंने वहां जाकर मुआयना किया। जांचकर्ता ये जानकर चौंक गये कि इस महिला ने 85 फर्जी प्रसव अपने नाम पर लिख रखे थे।

सरफराज के अनुसार भुगतान का काम भी यही नर्स संभाल रही थी इसलिए उसे ऐसा फर्जी काम करने में ज्यादा परेशानी भी नहीं हुई लेकिन यही वजह थी कि वह आसानी से पकड़ में भी आ गई। 17 सितंबर को नर्स लिली को नौकरी से निलंबित कर दिया गया। लिली ने कहा कि हम जैसी नर्र्सों पर बहुत दबाव होता है। हम जो काम करते हैं हमें उसके मुताबिक पैसा नहीं मिलता। इसलिए मैंने ऐसा किया, मुझे इसका अफसोस है।