एक आंख वाले विचित्र बच्चे का जन्म
मिस्त्र। मिस्त्र में एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे की एक ही आंख है और वह भी ललाट के बीचोंबीच। एक आंख होने के कारण इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार यह बच्चा सायक्लोपिया नामक बीमारी से
By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 07 Oct 2015 11:56 AM (IST)
मिस्त्र। मिस्त्र में एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे की एक ही आंख है और वह भी ललाट के बीचोंबीच। एक आंख होने के कारण इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार यह बच्चा सायक्लोपिया नामक बीमारी से ग्रस्त है। इस बीमारी में जिंदा रहने की उम्मीद बेहद कम होती है।
सूत्रों के अनुसार इस बच्चे का जन्म मिस्त्र के सेनबेलावीन शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में हुआ है। बच्चे का चेहरा बालों से ढंका हुआ है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चा सायक्लोपिया नामक बीमारी से ग्रस्त है।इस बीमारी में बच्चे की जिंदा रहने की उम्मीद बहुत कम होती है। चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह से बच्चे के जन्म के कई कारण हो सकते हैं। ऐसा रेडिएशन की वजह से भी हो सकता है और गर्भावस्था में मां द्वारा खाई गई तरह-तरह की दवाईयों की वजह से भी हो सकता है।
इस विचित्र बच्चे के कान भी सामान्य से ज्यादा बड़े हैं। बच्चे की तस्वीर को माता-पिता ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। सोशल मीडिया पर बच्चे की यह तस्वीर वायरल हो गई है।बूढ़ी पैदा हुई बच्ची, मां-बाप ने किया अपनाने से इंकार