Move to Jagran APP

जानिये कैसे मरने के बाद फिर जिंदा होगी ये लड़की!

लड़की चाहती थी उसके शरीर को क्रायोप्रिजर्वेशन तकनीक के इस्तेमाल से सुरक्षित रखा जाए। लड़की ने कहा कि उसे उम्मीद है कि शायद एक दिन जब उसके कैंसर का इलाज हो जाएगा, तब वह एक सामान्य जीवन जी सकेगी।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 30 Nov 2016 12:21 PM (IST)
Hero Image
क्या मरने के बाद भी कोई दोबारा जीवित हो सकता है? लेकिन कुछ ऐसी ही तमन्ना है ब्रिटेन में रहने वाली 14 वर्षीय इस लड़की की। कैंसर से पीडि़त इस लड़की ने कोर्ट के सामने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की। उसने जज से कहा कि वह मरने के बाद फिर से जीना चाहती है। कोर्ट ने लड़की की अपील पर अपनी मुहर भी लगा दी।

पूरी दुनिया में यह अपनी तरह का पहला मामला है। खास खबर के अनुसार मरने से पहले लड़की ने कोर्ट को बताया कि मरने के बाद उसके शव को दफनाने की जगह बर्फ की तरह जमा दिया जाए। लड़की चाहती थी उसके शरीर को क्रायोप्रिजर्वेशन तकनीक के इस्तेमाल से सुरक्षित रखा जाए। लड़की ने कहा कि उसे उम्मीद है कि शायद एक दिन जब उसके कैंसर का इलाज हो जाएगा, तब वह एक सामान्य जीवन जी सकेगी।

इस लड़की की हाल ही में मौत हुई है। मरने से पहले उसने ब्रिटेन के एक जज को एक पत्र में लिखा कि मैं लंबे समय तक जीना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि शायद भविष्य में एक दिन डॉक्टर्स को मेरे कैंसर का इलाज मिल जाएगा। उस दिन वे मुझे जगा सकते हैं, ताकि मैं फिर से जिंदा हो सकूं। कोर्ट द्वारा उसकी इच्छा मानने की मंजूरी मिलने के बाद अब उसके शरीर को अमेरिका ले जाया गया और वहां उसके शरीर को संरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

क्रायोनिक्स तकनीक

ये एक ऐसी तकनीक है जिसमें लाइलाज बीमारियों से मरने वाले लोगों के शव को डीप-फ्रीज कर दिया जाता है। इसमें उम्मीद होती है कि शायद भविष्य में जब उनकी बीमारी का इलाज खोज लिया जाएगा, तो वे फिर से जिंदा हो सकेंगे। यह प्रक्रिया इंसान की मौत होने के 2 मिनट से लेकर अधिकतम 15 मिनट के भीतर शुरू कर दी जाती है।

READ: सर्जरी के दौरान 40 बार रुकी धड़कन, आइसीयू में गाया लोकगीत

डॉक्टरों ने चंद दिनों का मेहमान बताया था मुझे, आत्मा ने कर दिया बिल्कुल ठीक'