सोने के सिक्के की चाह में खोद डाला पूरा गांव
यहां चाहे दिन हो या रात लोग लगातार खुदाई करके सोने के सिक्के ढूंढने में लगे हुए हैं। पुलिस लोगों को वहां से खदेड़ रही है लेकिन लोग हैं कि लगातार खुदाई करने में लगे हैं।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2016 09:50 AM (IST)
राजस्थान के टोंक जिले के एक गांव में आजकल एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। यहां चाहे दिन हो या रात लोग लगातार खुदाई करके सोने के सिक्के ढूंढने में लगे हुए हैं। पुलिस लोगों को वहां से खदेड़ रही है लेकिन लोग हैं कि लगातार खुदाई करने में लगे हैं।
आजतक के अनुसार सोशल मीडिया पर यहां के कुछ युवकों ने सोने के सिक्कों के साथ अपनी फोटो अपलोड कर दी। फोटो अपलोड होते ही ये खबर आग की तरह फैल गयी कि मिट्टी खोदने पर 75 से 100 सोने के सिक्के मिले हैं। बस फिर क्या था एक दूसरे से सुना-सुनी सभी लोग खुदाई के काम में लग गये।मालपुरा उपखंड के जानकीपुरा गांव में दबेडिय़ा के छोटे तालाब के पास रात को भी टॉर्च की रोशनी में लोग मिट्टी खोदते देखे जा सकते हैं। फिलहाल सोने का सिक्का तो किसी के हाथ लगा नहीं लेकिन गांव में बड़े-बड़े गड्ढे जरूर हो गए हैं।