आसमान से बारिश होते बहुत देखी होगी लेकिन यहां तो 'अर्जुन के पेड़' से बारिश हो रही है!
हमारा देश भी विविधताओं से भरा है। अभी तक आपने आसमान से बारिश होते देखा होगा लेकिन एक जगह ऐसी हैं जहां पेड़ से बारिश होती है। इस पेड़ की पत्तियों से झमाझम पानी गिरता रहता है।
अभी तक आपने आसमान से बारिश होती देखी होगी लेकिन क्या कभी पेड़ से बारिश होते हुए देखी है क्या? देखना तो दूर सुना भी नहीं होगा। तो ऐसे ही एक पेड़ के बारे में जानिए जिससे बारिश होती है। जिसकी पत्तियों से पानी टपकता रहता है।
ये पेड़ कहीं और नहीं बल्कि हमारे देश में ही है। दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक पेड़ है जो रहस्य का विषय बन गया है। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर इस पेड़ से बारिश क्यों हो रही है। ये पेड़ लोगों में कौतूहल का विषय बन गया है।
पढ़ें- आपने एनाकोंडा फिल्म देखी है, अगर देखी भी होगी तो इतना बड़ा एनाकोंडा नहीं देखा होगा
पढ़ें- पीएम मोदी की तरह ये जानवर भी Z+ सिक्योरिटी में रहता है, जानिए क्यों?
ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये उसी पेड़ की तस्वीर है जिसकी पत्तियों से लगातार पानी बरस रहा है। दरअसल देवरिया से कुछ किलोमीटर की दूरी पर सोंदा गांव में अर्जुन का पेड़ है। इस पेड़ की पत्तियों से पानी बरस रहा है और इसके नीचे की जमीन वैसी ही भीगी हुई है जैसे कि बारिश में भीगती है।
इस संबंध में डीएफओ रत्नेश श्रीवास्तव ने एक समाचार वेबसाइट को बताया कि पेड़ के पत्तों से पानी की बूंदें गिरने की जानकारी मिली है। इसका सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि देवरिया में जल स्तर काफी नीचे नहीं है।
क्या कहना है डीएफओरत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि हो सकता है कि पेड़ ने अपनी जड़ों में क्षमता से ज्यादा पानी ग्रहण कर लिया हो। इस कारण पेड़ की पत्तियों से पानी बूंदों के माध्यम से टपक रहा हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना के बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सुना।