Move to Jagran APP

छ: सप्ताह के इस बच्चे को मां ने पिलायी वोदका, आखिर क्या है सच्चाई

अमेरिका के शिकागो में कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला वाक्या हुआ है, वहां एक मां अपने छ: हफ्ते के बच्चे को रोज दूध की जगह वोदका पिलाती थी।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 02 Feb 2017 11:28 AM (IST)
Hero Image
छ: सप्ताह के इस बच्चे को मां ने पिलायी वोदका, आखिर क्या है सच्चाई
इस संसार का सबसे ममतामयी रिश्ता होता है मां और बच्चे का, क्या कभी कोई मां अपने बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसा सुनकर भी हम हैरान हो जाते हैं। जी हां, कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला वाक्या हुआ है अमेरिका के शिकागो में। वहां एक मां अपने छ: हफ्ते के बच्चे को रोज दूध की जगह वोदका पिलाती थी।

दरअसल, इस मां को इस बारे में कोई भी जानकारी नही थी कि उसके पति ने बच्चे के दूध की बोतल में वोदका डाल रखी है। लगातार वोदका पीते-पीते इस बच्चे के शरीर में एल्कोहोल की मात्रा ज्यादा हो गई। बच्चे की अजीबोगरीब हरकतें देख मां घबरा गई और उसे डॉक्टर के पास ले गई। बच्चे का टेस्ट कराने के बाद जो रिपोर्ट आयी उसने सबके होश ही उड़ा दिए।

रिपोर्ट में बच्चे के खून में एल्कोहोल की मात्रा बहुत अधिक पायी गई। बच्चे की मां को समझ नहीं आया उससे यह भूल हुई तो कैसे हुई। बाद में जांच पड़ताल के बाद इस बात का खुलासा हो गया कि उसके ही भूल ने बच्चे की ऐसी हालत कर डाली है।

यह भी पढ़ें: बेमिसाल है गूंगे बच्चे और बहरे कुत्ते की ये दोस्ती

डॉक्टरों के लिए भी किसी अचंभे से कम नही है ये बच्चा, अब कहलाता है मास्क बॉ