Move to Jagran APP

क्या आप जानते हैं कि सैनिकों के बाल छोटे और एक ही कट में क्यों होते हैं?

हम सभी को पता है कि भारतीय सेना के जवानों के बाल छोटे होते हैं लेकिन ये नहीं पता क्यों होते हैं। हां जिनका आर्मी बैकग्राउंड रहा होगा उनको जरूर पता होगा लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं होगा, तो जानिए...

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2016 01:09 PM (IST)
Hero Image

आज के समय में छोटे बालों का फैशन है और बड़े बालों का भी फैशन है लेकिन सैनिकों के बाल हमेशा छोटे ही क्यों रहते हैं और इनकी कटिंग एक प्रकार की ही क्यों होती है। सभी सैनिकों के बाल एक ही तरह के कट में क्यों रहते हैं। ये बात बहुत लोगों को पता होगी जिनके घर में कोई army में होगा। पर बहुत लोगों को ये बात पता नहीं होगी।

सैनिकों के बाल हमेशा छोटे ही क्यों होते हैं..

यह बात तो हम सब जानते हैं कि सैनिकों को अपने रणभूमि में ही अधिक से अधिक समय व्यतीत करना पड़ता है। युद्ध के दौरान उन्हें सिर पर हेलमेट और कई प्रकार के गैजेट्स भी पहनने पड़ते हैं जिसकी वजह से लंबे बाल तकलीफ का कारण बन सकते है। गर्मी भी न लगे इसलिए उनके बालों को छोटा रखा जाता है ताकि वह गैजेट या हेलमेट से इरिटेट न हों।

पढ़ें- पति अपनी पत्नी से तंग हुआ तो उसने ऑनलाइन बोली लगा दी, 65 हजार पाउंड लगी बोली

जब सैनिक बंदूक से निशाना लगाते हैं तो इसके लिए बहुत धैर्य की ज़रूरत पड़ती है और निशाना लगाते वक्त बाल एक बाधा बन सकते हैं इसीलिए बालों को छोटा रखा जाता है। बाल अगर बड़े होंगे तो हो सकता है कि निशाना लगाते वक्त बाल आंखों के सामने आ जाएं। बालों के बन्दूक में गिर जाने से बंदूक भी खराब हो सकती है एक कारण यह भी है बाल छोटे रखने का।

यह माना जाता है कि छोटे बाल बहुत जल्द ही सूख जाते हैं और सैनिकों को कई बार नदी-नाले और बारिशों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण लंबे बालों की वजह से सर्दी जुकाम की चपेट में आ सकते हैं लेकिन छोटे बाल रहने पर वह इन खतरों से बचे रहते हैं। खैर बाल छोटे हों या बड़े पर असली खतरों के खिलाड़ी तो हमारी सेना ही है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें