Advertisements वाली घड़ी में 10.10 का टाइम सेट होता है, लेकिन क्यों?
घड़ियों के विज्ञापन तो आपने बहुत देखे होंगे और एक से एक महंगी घड़ी का शौक भी पाल रखा होगा लेकिन जब आप डिस्प्ले में घड़ी देखते हैं तो उसमें 10.10 का टाइम सेट होता है पता है क्यों...
आपने घड़ियों के कई विज्ञापन देखे होंगे लेकिन कभी आपने गौर किया है कि विज्ञापन में दिखाई जाने वाली या किसी स्टोर में घड़ी की सुई 10.10 पर क्यों अटकी होती है। शायद नहीं पता होगा, इसके बहुत से कारण हैं लेकिन हम आपको कुछ कारण यहां पर बताएंगे कि ऐसा क्यों होता है।
सबसे पहली बात इस समय पर आप घड़ी को देखेंगे तो आपको ये लगेगा कि घड़ी मुस्कुरा रही है। आपने हंसने वाली स्माइली देखी होगी, जब घड़ी में 10.10 का समय होता है तो वो भी ऐसी ही लगती है। बहुत से कारणों में एक कारण ये भी है।
पढ़ें- हमारे देश में सुबह-सुबह क्यों दी जाती है फांसी, जल्लाद क्यों कहता है 'हम तो हुक्म के गुलाम हैं'
अब कुछ और कारण भी बताते हैं...जब आप घड़ी में ये समय देखते हैं तो V का साइन नजर आता है जो विक्ट्री को संबोधित करता है यानि कि विजय, जीत तो एक वजह ये भी है।
पढ़ें- गाय का दूध भूल जाइए साहब! अब तो कॉकरोच के दूध से मिलेगी ताकत
सबसे अहम कारण विज्ञापनों दिखाई जाने वाली घड़ियों में इस समय पर ब्रांड का नाम और लोगो साफ साफ दिखता है।
कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि जिस वक़्त पहली घड़ी बनी थी या पूरी हुई थी, उस वक़्त यही समय हो रहा था। इसलिए घड़ी का Default टाइम 10:10 ही सेट कर दिया गया है।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें