Move to Jagran APP

पढ़िए तीन चिप्स चोरी होने के मुकदमे की दास्तां

सोच के देखिए आप किसी रेस्त्रां में जाते हैं और तीन चिप्स उठाकर खा लेते हैं और इन तीन चिप्स की चोरी के जुर्म में पुलिस आपको गिरफ्तार कर लेती है। आप कहेंगे कि क्या मजाक है लेकिन यहां तो महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसी जुर्म में।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2016 05:28 PM (IST)
Hero Image

एक महिला को तीन चिप्स चुराने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये घटना रोचक इसलिए भी है क्योंकि इस महिला ने एक पुलिस अधिकारी के तीन चिप्स चुरा लिए इस पर दोयम दर्जे की चोरी का मुकदमा लगाकर गिरफ्तार कर लिया है।

ये घटना बुधवार रात को अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हुई। दरअसल एक पुलिस अधिकारी यहां के इटालियन पिज्जा किचन में चिप्स खा रहा था और एक महिला उसके सामने आकर बैठ जाती है और बातचीत करने की कोशिश करती है।

पढ़ें- कबाड़ में खरीदी कुर्सी ने बदल दी किस्मत, रातों रात हो गए मालामाल

इस बातचीत के बीच में वो पुलिस अधिकारी के चिप्स उठाकर खा लेती है। इसके बाद पुलिस अधिकारी उसको रोकता है लेकिन इसी बीच में वो दूसरा चिप्स उठाकर खा लेती है। पुलिस ऑफिसर उसको फिर रोकता है लेकिन वो फिर उठाकर तीसरा चिप्स खा लेती है।

इतने में पुलिस वाले को गुस्सा आता है और वो उसे वहीं गिरफ्तार कर लेता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस ने जो रिपोर्ट तैयार की उसमें चोरी का इल्जाम लगाया गया और वो भी तीन फ्रेंच फ्राइड पोटेटो। और इस महिला पर दोयम दर्जे की चोरी का इल्जाम लगाया गया है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें