Move to Jagran APP

डार्क सर्कल हटाने के लिए किया कुछ ऐसा, गुब्‍बारे जैसी फूल गई आंखें

परफेक्‍ट स्किन पाने और डार्क सर्कल्‍स हटवाने के लिए लड़कियां अपनी स्किन के साथ ऐसा खिलवाड़ कर रही हैं जो बेहद ही खतरनाक है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2016 03:11 PM (IST)
Hero Image

खूबसूरत बनने के लिए लोग हरसंभव कोशिश करते हैं। अब महिलाएं परफेक्ट स्किन पाने के लिए डार्क सर्कल्स हटवाने के लिए अपनी स्किन में कार्बन डाई ऑक्साइड इंजेक्ट करवा रही हैं।

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें स्किन के अंदर गैस इंजेक्ट की है जिससे कि आंखों के नीचे का क्षेत्र सूज होता है। हालांकि स्पा और क्लिनिक वेबसाइट्स कहते हैं कि यह ट्रीटमेंट दर्द भरा नहीं है और जब गैस इंजेक्ट होगी तो क्लाइंट को मात्र एक टीस महसूस होगी।

पढ़ें- Warning: भूतों पर यकीन नहीं करते तो इस वीडियो को देखने के बाद करने लग जाएंगे!

वीडियो में महिला की बाईं आंख के साइड में सूई डाली जाती है और दोनों आंखों और पलकों के नीचे गैस डालने पर वह सूज जाती है। यह गुब्बारे की तरह नजर आती है।

पढ़ें- ये क्या है? स्लिम बनी रहने के लिए यह लड़की खा रही है बच्चों की चीज

गैस इंजेक्ट करने के बाद, यह शरीर में प्राकृतिक रूप से सोख ली जाती है और इसे हटाने की जरूरत नहीं पड़ती।यह ट्रीटमेंट जहां गैस इंजेक्ट की गई है वहां ऑक्सीजन बढ़ाती है, स्किन का लुक सुधारती है और डार्क सर्कल हटाती है।

पढ़ें- अगर आप हमेशा लेटलतीफ होते हैं, तो आप ज्यादा क्रिएटिव हैं!

यह भी दावा किया जाता है कि स्किन में कोलेजन बढ़ाता है, चेहरे को ज्यादा युवा बनाता है और यह परिणाम छह महीने तक रहते हैं। रिकल्स दूर करने का यह 'नॉन-सर्जिकल' तरीका है और बोटोक्स का विकल्प है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें