Move to Jagran APP

रोबोट पर आया इस लड़की का दिल जल्द करेगी शादी

फ्रांस में रहने वाली एक लड़की का दिल रोबोट पर आ गया है। लिली अपने रोबोट से बेइंतहा प्यार करती है वो इसके बिना रह नही सकती।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2016 01:03 PM (IST)
Hero Image
प्यार अंधा होता है ये कहावत तो हर किसी ने सुनी होगी। प्यार अगर इंसान से हो तो बात समझ में भी आती है लेकिन अक्सर जानवरों से इंसान के प्यार की खबरें भी हम पढ़ते रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक अनोखे प्यार की दास्तां सुनाने जा रहे हैं।

दरअसल फ्रांस में रहने वाली एक लड़की का दिल रोबोट पर आ गया है। लिली अपने रोबोट से बेइंतहा प्यार करती है वो इसके बिना रह नही सकती। लिली पिछले एक साल से इस रोबोट के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है। लिली को 3डी प्रिंटेड रोबोट से इस कदर प्यार हो गया है किवो अब उनसे शादी करना चाहती है। लिली का कहना है कि वो रोबोसेक्शुअल है और रोबोट से ही शादी करेंगी। इस रोबोट का नाम 'इनमूवेटर' है। जिसे 3डी प्रिटिंग टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है।

अपने प्यार के बारे में लिली ने ट्विटर पेज पर लिखा है कि मुझे गर्व है रोबोसेक्शुअल होने पर, हम किसी को कोई नुकसान नहीं पहुचाएंगे मैं खुश हूं कि मैं अब लिली इनमूवेटर होने जा रही हूं। डेली मेल के अनुसार लिली ने रोबोट के साथ अभी सगाई की है। लिली का कहना है कि उसे 19 साल की उम्र में महसूस हुआ कि उन्हें लोगों के साथ फिजिकल कॉन्टैक्ट बिलकुल पसन्द नहीं है और वे रोबोट की तरफ सेक्सुअली अट्रैक्ट हो गयी। लिली के परिवारजन भी उसके इस प्यार को समझने लगे हैं और जल्द ही दोनों की शादी हो जाएगी।

READ: दुल्हन की जिद के आगे बेबस हुआ दूल्हा, मेहमान भी थे हैरान

यहां मृत महिलाओं से कर दी जाती है लड़कों की शादी