अगर पति का फोन चेक किया तो होगी पिटाई, जाना पड़ेगा जेल और...
टेलीफोन की जांच करने वाली महिला को जेल भेजा जा सकता है और उसकी पिटाई भी की जा सकती है।
सऊदी अरब में जानकारी दिए बगैर पति के टेलीफोन की जांच करने वाली महिला को जेल भेजा जा सकता है और उसकी पिटाई भी की जा सकती है। यह मामला देश के इस्लामिक कानून के अनुसार नहीं है लेकिन इसे निजता के उल्लंघन के रूप में देखा जा सकता है।
पढ़ें- एक मच्छर आदमी को...हाथी जैसा बना देता है, जानिए कैसे?
यह जानकारी शनिवार को एक रिपोर्ट में दी गई है। यहां तक कि महिला न तो वाहन चला सकती है और न ही अपनी मर्जी से बाहर जा सकती है।
पढ़ें- इस देश में सैलरी की जगह मिल रहा है आलू, गाजर और चूजे
एक वकील मोहम्मद अल-तेमयत ने बताया कि यदि मामला दायर हुआ तो महिला को अदालत में लाया जा सकता है। तेमयत ने खुद को सऊदी सरकार के परिवार सुरक्षा कार्यक्रम का सदस्य बताया है। सोशल सर्विस तक पहुंच सुधारने के लिए 2005 में समिति गठित की गई थी।
पढ़ें- इतना काम कि बाथरूम जाने का भी वक्त नहीं, कंपनी ने कहा हगीज पहनो
इस अपराध के लिए दंड तय नहीं किया गया है क्योंकि यह इस्लामिक कानून के दायरे में नहीं आता है। इसलिए दंड न्यायिक विचार के दायरे में रखा गया है।
पढ़ें- वह रोज भूल जाता है क्या हुआ था बीते दिन...
तेमयत ने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि इस विषय में पति और पत्नी शामिल हैं और यह ताजिर अपराध से जुड़ा है। संभव है कि शारीरिक दंड, जुर्माना, जेल, सिर्फ माफीनामा या फिर कोई सजा नहीं दी जा सकती है।"
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें