Move to Jagran APP

गजब! नौ साल की बच्ची है रिपोर्टर, खुद निकालती है अखबार

हां, मैं नौ साल की हूं, पर मैं पहले रिपोर्टर हूं। यदि मेरे से उम्र में बड़े लोग ये सोचते हैं कि मैं यह नहीं कर सकती तो यह उनकी गलतफहमी है, मैं ऐसा कर सकती हूं।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Mon, 09 May 2016 03:50 PM (IST)
Hero Image

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में एक अनौखा किस्सा सामने आया है। एक नौ साल की बच्ची हिल्दे केट लिसियाक न्यूजपेपर निकालती है। किसी भी खबर की जानकारी लगते ही वह खुद पेन, डायरी और कैमरा लेकर घटनास्थल तक पहुंच जाती है। हिल्दे को रिपोर्टिंग करते देख लोग हैरान रह जाते हैं। घर जाकर हिल्दे खबर लिखती है और अपने पेपर में पब्लिश करती है।

पढ़ें- अपनी कार पर 19 लाख रुपये खर्च कर ये लड़की बनी आकर्षण का केंद्र


कुछ इस तरह करती है रिपोर्टिंग


हिल्दे को एक हत्या के मामले का पता चला। मामला दो अप्रैल का है। पुलिस ने उसके घर के आसपास के रास्ते को बंद कर रखा था। हिल्दे ने पुलिस को बताया, मैं पत्रकार हूं। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची। यहां वह उस कमरे में गई, जहां व्यक्ति की हत्या की गई थी। वापस घर आकर उसने पुलिस के अफसरों को मामले से जुडी सूचनाओं के लिए फोन भी किया।

पढ़ें- बालों को सीधा करने के लिए खर्च किए लाखों रुपये, अब ठोका सैलून पर मुकदमा


घटना का वीडियो भी बनाया


हिल्दे ने घटना का वीडियो भी बनाया। जब हिल्दे घटनास्थल पहुंची तो वहां अन्य पत्रकार नहीं थे। इस घटना की फोटो और खबर को उसने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट पर दिया।

पढ़ें- आत्महत्या करने के लिए 11वीं मंजिल से कूदा युवक, फिर भी बच गई जान


ऑरेंज स्ट्रीट न्यूजपेपर और वेबसाइट भी हिल्दे चलाती है


हिल्दे केट ने 2014 में आरेंज स्ट्रीट न्यूजपेपर और वेबसाइट शुरू की थी। वह खुद उसकी एडिटर और पब्लिशर भी है। हिल्दे के पिता एक लोकल न्यूजपेपर में पत्रकार रह चुके हैं। हालांकि जब कुछ लोगों ने उसकी उम्र को लेकर सवाल किया तो हिल्दे ने उन्हें करारा जवाब भी दिया। हिल्दे सारा काम खुद करना पसंद करती है। वह किसी की हैल्प नहीं लेती।

पढ़ें- Google पर सर्च करने पर भी आपको इन बातों का पता नहीं चलेगा, तो जानिए...

इस तरह दिया जवाब


हिल्दे के अनुसार, 'हां, मैं नौ साल की हूं, पर मैं पहले रिपोर्टर हूं। यदि मेरे से उम्र में बड़े लोग ये सोचते हैं कि मैं यह नहीं कर सकती तो यह उनकी गलतफहमी है, मैं ऐसा कर सकती हूं। अपने काम के चलते हिल्दे अमेरिका में काफी फेमस हो गई हैं। दुनिया के कई बड़े बैनर के अखबार उसका इंटरव्यू ले रहे हैं और दुनिया भर में हिल्दे की जमकर तारीफ हो रही है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें