Move to Jagran APP

यहां मेहनत नहीं बल्कि आराम करने के मिलते हैं 12 लाख रुपये

हम सभी जानते हैं कि काम करने के पैसे मिलते हैं आराम करने के लिए नहीं लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि आप बस आराम करिए और 12 लाख रुपये ले जाइए वो भी 70 दिनों में तो क्या कहेंगे आप।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2016 05:01 PM (IST)
Hero Image

हर कोई यही जानता है कि पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लोग आच्छा पैसा कमाने के चक्कर में बचपन से पढ़ते लिखते हैं। लेकिन अगर कोई आपको कहें कि आपको लाखों कमाने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी बस बेड पर सोना है तो आपको कैसा लगेगा।

जी हां एक जगह ऐसी भी है जहां 70 दिन तक बेड पर सोने के 12 लाख रुपए दिए जाते हैं। नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को माइक्रोग्रौविटी पर लंबे समय तक रहना होता है, जो काफी कठिन होता है।

पढ़ें- बाप रे बाप! इस पिता ने कर ली अपनी ही बेटी से शादी

इसलिए नासा इससे होने वाले प्रभावों की स्टडी करने के मकसद से इस तरह के शोध करता है। इस शोध को पूरा करने वालों को नासा की तरफ से 12 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम दिया जाता है। बेड रेस्ट, बेड रेस्ट स्टडीज और दूसरें अन्य नामों से नासा वर्षों से इस तरह के शोध कराता रहा है।

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेश नासा अपनी सीरिज बेड स्टडीज की तहत वॉलेंटियर्स से आवेदन लेती है इसमें 70 दिन तक बैड पर अलग अलग तरीके से सोना होता है।

पढ़ें- ये महिला गंभीर बीमारियों को भी चाट के ठीक कर देती है

नासा का यह शोध तीन चरणों में पूरा किया जाता है। पहले हिस्से में दोनों समूह बेड में सामान्य ढंग से रह सकते हैं और हिल-डुल भी सकते हैं। कार्यक्रम का दूसरा हिस्सा होता है बेड रेस्ट पीरियड। इसमें वॉलेंटियर्स को बेड में लेटे रहना होता है। इस चरण में वालेंटियर्स का सिर थोड़ा नीचे किया जाता है पैर थोड़ा ऊपर रखा जाता है।

इस शोध में वॉलेंटियर्स को अधिकतर समय लेटकर ही बिताना होता है। ऐसे में नहाने और खुद को साफ-सुथरा रखने के लिए वॉलेंटियर्स को एक प्लास्टिक बेडपैन और हाथ से संचालित होने वाला शॉवर दिया जाता है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें