आइपीएल की तर्ज पर कबड्डी लीग, जूनियर बच्चन ने खरीदी टीम
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे। जूनियर बच्चन ने जुलाई-अगस्त में होने वाली आइपीएल शैली की प्रस्तावित प्रो कबड्डी लीग की जयपुर फ्रेंचाइजी खरीदी है। उन्होंने इसके लिए कितनी धनराशि खर्च की इसका खुलासा नहीं किया गया है। यह लीग उद्योगपति आनंद महिंद्रा और खेल कमेंटेटर चारू शर्मा की फर्म मशाल स्पोट्स
By Edited By: Updated: Fri, 11 Apr 2014 02:26 PM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे। जूनियर बच्चन ने जुलाई-अगस्त में होने वाली आइपीएल शैली की प्रस्तावित प्रो कबड्डी लीग की जयपुर फ्रेंचाइजी खरीदी है। उन्होंने इसके लिए कितनी धनराशि खर्च की इसका खुलासा नहीं किया गया है।
यह लीग उद्योगपति आनंद महिंद्रा और खेल कमेंटेटर चारू शर्मा की फर्म मशाल स्पोर्ट्स के संयुक्त प्रयास से शुरू की जा रही है। इसमें आठ शहर आधारित फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी। अभिषेक ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कबड्डी का खेल पहले ही काफी लोकप्रिय है और इस लीग के जरिये मुझे उम्मीद है कि हम इस खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यह बड़े सम्मान की बात है। एक साल पहले चारू ने मुझसे प्रो कबड्डी के बारे में कहा था। यह सस्ता खेल है, लेकिन इसके लिए काफी कौशल चाहिए। खिलाड़ी होने और खेलों के दिलचस्पी रखने के कारण इसका हिस्सा बनना रोमांचक है।' अन्य फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक रॉनी स्क्रूवाला (मुंबई), फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी (कोलकाता), कोटक महिंद्रा ग्रुप के उदय कोटक (पुणे), यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राणा कपूर (दिल्ली), कोर ग्रीन ग्रुप (विशाखापट्टनम) और कलापति इंवेस्टमेंट (चेन्नई) शामिल हैं। चारू शर्मा ने कहा कि बेंगलूर फ्रेंचाइजी के स्वामित्व का फैसला जल्द ही किया जाएगा। लीग के मैच 26 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे और इनका स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस लीग को अंतरराष्ट्रीय, एशियाई और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ का समर्थन हासिल है। लीग से पहले खिलाड़ियों की नीलामी भी होगी, जिसमें 72 भारतीय और पाकिस्तानियों सहित 28 विदेशी खिलाड़ी होंगे।