भारत को मिली पिछले 10 सालों की सबसे अच्छी फीफी रैंकिंग
भारत की फुटबॉल रैंकिंग पिछले एक दशक में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।
नई दिल्ली। भारत की फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में पहली बार भारत पिछले एक दशक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई है। भारतीय फुटबॉल टीम की रैंकिंग में 2005 के बाद 42 स्थानों का सुधार हुआ है। ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत को 129वां स्थान मिला है।
भारतीय फुटबॉल टीम का पिछले साल में अच्छा प्रदर्शन रहा है। भारत ने 11 में से नौ अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है। बीते साल में भारत की अपने से कहीं ऊंची रैंकिंग वाली प्युर्टो रिको के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
ताजा जारी की गई फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना पहले नंबर पर है। वहीं, ब्राजील को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआइएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने टीम की इस उपलब्धि पर कहा है, 'दिसंबर 2005 के बाद भारतीय टीम अपनी बेहतरीन रैंकिंग दर्ज कर रही है और लगातार उसकी रैंकिंग में सुधार देखा जा रहा है।'
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, 'इस रैंकिंग की बदौलत दुबई में 2019 में होने वाले एशियन कप क्वालीफायर के इसी महीने होने वाले ड्रॉ में भारत को दूसरे ग्रुप में जगह बनाने में मदद मिलेगी। आखिरी बार 2011 में एशिया कप के लिये भारत ने क्वालीफाइ किया था और उम्मीद है कि हम दुबई में भी जगह हासिल करेंगे।'
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में मेरा टीम के साथ बहुत अच्छा समय बीता है और हमें मिले-जुले परिणाम देखने को मिले हैं। हमने वह हासिल किया है जो हम कर सकते हैं। हमने 2005 के बाद से अपनी सबसे अच्छी रैंकिंग हासिल की है जो भारतीय फुटबॉल के लिए बहुत अच्छा है।'