Move to Jagran APP

सरकारी खर्च पर फुटबाल विश्वकप देखने जाएंगे गोवा के विधायक

गोवा के छह विधायक सरकारी खर्च पर फुटबाल विश्वकप देखने के लिए 10 दिन के ब्राजील दौरे पर जाएंगे। इनमें तीन विधायक गोवा सरकार में मंत्री भी हैं। इस दौरे पर

By Edited By: Updated: Fri, 13 Jun 2014 05:56 AM (IST)
Hero Image

पणजी। गोवा के छह विधायक सरकारी खर्च पर फुटबाल विश्वकप देखने के लिए 10 दिन के ब्राजील दौरे पर जाएंगे। इनमें तीन विधायक गोवा सरकार में मंत्री भी हैं। इस दौरे पर 89 लाख रुपये खर्च होंगे। कांग्रेस ने दौरे को पैसे की बर्बादी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है। मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने दौरे का बचाव करते हुए इसे अध्ययन यात्रा करार दिया है।

पार्रिकर ने कहा कि इस दौरे से अंडर-17 फीफा व‌र्ल्ड कप-2017 की तैयारियों में गोवा को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, 'उनसे जाने को कहा गया है, न कि वे जाना चाहते थे। निश्चित तौर पर वे दौरे पर जाने से खुश हैं।' सूत्रों के मुताबिक, खेल मंत्री रमेश तावड़कर, मत्स्य पालन मंत्री ए. फरतादो और बिजली मंत्री मिलिंद नायक सहित कुल छह विधायक पहली जुलाई से ब्राजील जाएंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के खेल विभाग ने इस दौरे के लिए 89 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने कहा कि पार्रिकर सरकार सरकारी खजाने को लूट रही है। राज्य के सामने वित्तीय संकट की स्थिति है। ऐसे में इस दौरे की क्या जरूरत है।

विश्व कप फुटबॉल का रंगारंग आगाज