Move to Jagran APP

रैपर हनी सिंह ने खरीदी कबड्डी टीम

स्टार रैपर यो यो हनी सिंह अभिनेता अक्षय कुमार के बाद विश्व कबड्डी लीग में टीम खरीदने वाले दूसरे सेलीब्रिटी बन गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार को यहां कहा 'मुझे एक्शन वाले खेल बहुत पसंद हैं और कबड्डी मेरा पसंदीदा खेल है। मैं उस खेल से जुड़ना चाहता था जिसमें मैं सचमुच

By Edited By: Updated: Fri, 11 Jul 2014 08:37 PM (IST)

नई दिल्ली। स्टार रैपर यो यो हनी सिंह अभिनेता अक्षय कुमार के बाद विश्व कबड्डी लीग में टीम खरीदने वाले दूसरे सेलीब्रिटी बन गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने शुक्रवार को यहां कहा 'मुझे एक्शन वाले खेल बहुत पसंद हैं और कबड्डी मेरा पसंदीदा खेल है। मैं उस खेल से जुड़ना चाहता था जिसमें मैं सचमुच भरोसा करता हूं इसलिए मैंने विश्व कबड्डी लीग में एक टीम खरीदी और टोरंटो मेरी टीम की मेजबानी करेगा। मैं पिछले डेढ़ महीने से इसमें लगा हुआ हूं। मुझे लगता है कि यह सचमुच वैश्विक है। मैंने इसे अपने नाम पर 'यो यो टाइगर्स' नाम दिया है। मैं इसे स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हूं जब इसकी कवरेज सोनी सिक्स पर दिखाई जाएगी।' लीग का आयोजन इस साल अगस्त से दिसंबर तक पांच विभिन्न देशों में किया जाएगा। बॉलीवुड में हिट पार्टी के गाने देने वाला पंजाब में जन्मा यह रैपर अपनी टीम के लिए 'टाइटल ट्रैक' भी तैयार कर लिया है।

इससे पहले इस महीने में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी लीग की एक टीम खरीदी थी। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता वाला यह निजी उद्यम 'विश्व कबड्डी लीग' फॉर्मूला वन के प्रारूप के आधार पर चलेगा। यह लीग चार महाद्वीपों के देशों जैसे ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात और भारत में खेली जाएगी। इसकी शुरुआत लंदन में नौ अगस्त से होगी। दस अंतरराष्ट्रीय टीमों में शीर्ष 250 कबड्डी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पांच महीनों में डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में 94 मैच खेलेंगे।

पढ़े: ..तो ये है यो यो हनी सिंह का एनर्जी सीक्रेट

आइपीएल की तर्ज पर कबड्डी लीग, जूनियर बच्चन ने खरीदी टीम