Move to Jagran APP

सानिया मिर्जा को तेलंगाना सरकार ने सम्मानित किया

तेलंगाना सरकार ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को हाल ही में यूएस ओपन में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीतने पर एक करोड़ रुपये का

By Edited By: Updated: Thu, 11 Sep 2014 09:01 PM (IST)
Hero Image
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को हाल ही में यूएस ओपन में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीतने पर एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 'तेलंगाना की ब्रैंड एंबसेडर सानिया मिर्जा ने मुख्य मंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। राव ने उन्हें खिताब जीतने पर बधाई दी और शुभकामनाएं दीं कि वह आगामी चाइना ओपन और जापान ओपन में भी जीत दर्ज करें। सानिया को यूएस ओपन से पहले भी राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये प्रदान किये गए थे।

देश की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया ने ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ यह खिताब जीता था। सानिया का यह तीसरा मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब था। इससे पहले सानिया ने अपने हमवतन महेश भूपति के साथ 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें