Move to Jagran APP

शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की मांग

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सो के लिए जारी दाखिला प्रक्रिया में स्

By Edited By: Updated: Sun, 31 May 2015 07:46 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सो के लिए जारी दाखिला प्रक्रिया में स्पो‌र्ट्स व ईसीए कोटे में दाखिला प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की तरह ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी की मांग शुरू हो गई है। विद्वत परिषद के दो सदस्यों ने विवि प्रशासन से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए यह मांग की है। विद्वत परिषद् के सदस्य प्रो. हंसराज सुमन व प्रो. शशि शेखर प्रसाद का कहना है कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में अक्सर शोधार्थियों की ओर से कहा जाता है कि उनका साक्षात्कार अच्छा हुआ था, लेकिन नियुक्ति नहीं हुई। प्रो. सुमन ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया की निष्पक्षता पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं और भाई-भतीजावाद के आरोप भी लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि अब डीयू प्रशासन इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए। उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया में एक ही पैनल को बार-बार भेजे जाने की भी आलोचना की है। इनका कहना है कि पैनल में लगातार बदलाव किए जाएं ताकि नियुक्ति प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रहे। साथ ही पैनल में वरिष्ठ व कनिष्ठ शिक्षकों के स्तर पर भी होने वाले भेदभाव को खत्म किया जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।