पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति को गति देेने में जुटे प्रशांत किशाेर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की युवाओं से संवाद की योजना बनाई है। 'कॉफी विद कैप्टन' के जरिये कैप्टन अमरिंदर सिंह युवाओं से रूबरू हो रहे हैं। इसकी शुरूआत अमृतसर से हुई है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2016 10:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। चुनावी रणानीति के बाजीगर समझे जाने वाले प्रशांत किशोर का आइडिया अब चाय से कॉफी तक पहुंच गया है। चाय की चुस्की के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी एजेंडा को लोगों तक पहुंचाने में अब कॉफी के माध्यम से कैप्टन अमरिंदर सिंह को युवाओं से रूबरू करवा रहे हैं। उनकी रणनीति 'कॉफी विद कैप्टन' के तहत युवाओं तक कांग्रेस अौर कैप्टन अमरिंदर सिंह का एजेंडा पहुंचाने की है। इसके तहत अमरिंदर सिंह अमृतसर में 28 कॉलेजों के 800 विद्यार्थियों के साथ रूबरू हुए। कॉफी के घूंट के बीच उन्होंने युवाओं के 200 सवालों के जवाब दिए।
प्रशांत किशोर के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह युवाओं से हाे रहे हैं रूबरू कॉफी विद कैप्टन का आगाज गुरुनगरी से किया गया। विधानसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज को समझने और उनकी भावनाओं को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के उद्देश्य के तहत कैप्टन ने रंजीत एवेन्यू स्थित रोज गार्डन में दो घंटे तक दरबार सजाया।इस मुद्दों पर हुई चर्चा
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नशे की पीड़ा, भ्रष्टाचार, उजड़ चुके कारोबार, बेहाल शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी से जुड़े हर सवाल पर अपना स्टैंड स्पष्ट किया और कांग्रेस सरकार बनने पर इसके हल के अपनी योजना का खुलासा किया।
पढ़ें : अमरिंदर सिंह के साथ रैलियाें में भी सक्रिय हुए प्रशांत किशोर स्विस बैंक में पत्नी व पुत्र के अकाउंट के बारे में भी उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी। कैप्टन ने कहा कि यह चुनाव पंजाब के भविष्य और आने वाली पीढ़ी की जिंदगी का चुनाव है। पंजाब को ड्रग्स की नजर लग चुकी है। 78 फीसद युवा ड्रग्स की चपेट मेें हैं। एक पीढ़ी तबाह हो चुकी है। दूसरी को बचाना होगा। उन्होंने एक बार फिर चार हफ्ते में नशे के खात्मे की शपथ ली।
सीएम को लोकपाल के दायरे में लाएंगे भ्रष्टाचार के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि इसे ऊपर से खत्म करना होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने पूछा, पंजाब में लोकपाल है, यह कितने लोगों को पता है? उन्होंने कहा कि एक अकाली वजीर के भाई लोकपाल हैं। कांग्रेस सरकार बनने पर उपर से नीचे तक भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा।
पढ़ें : पीएयू की छात्रा को कुल्लू बुलाकर दोस्त ने तीन युवकों के साथ किया गैंग रेप कैप्टन ने कहा कि पंजाब में लाखों युवा बेरोजगार हैं। नौकरी न मिलने के कारण वे पलायन कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार की बनी तो उन्हें नौकरी दिलाने की पहल होगी। इसके लिए को-ऑपरेटिव सोसायटी बनाकर काम किया जाएगा। पंजाब सरकार की नालायकी से इंडस्ट्री शिफ्ट हो गई है। कांग्रेस के समय में शुरू की गई पॉलिसी को अकाली-भाजपा ने खत्म कर दिया। एक सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि स्विस बैंक में अकाउंट की बात बदले की भावना से हो रही है। हार का बदला चुकाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर यह अफवाह फैलाई जाती है ताकि अमरिंदर को दबाया जा सके। पर, वह झुकने व दबने वाले नहीं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।