Move to Jagran APP

इज्जतनगर हो रहा मालामाल

By Edited By: Published: Sun, 02 Feb 2014 10:19 PM (IST)Updated: Sun, 02 Feb 2014 11:37 PM (IST)

जागरण संवाददाता, बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल आय के मामले में गति पकड़ रहा है। मात्र नौ महीनों में 6.60 करोड़ यात्रियों से 156 करोड़ की आय की है, जो पिछले साल से लगभग आठ फीसद अधिक है।

इज्जतनगर रेल मंडल ने पिछले साल रेल सप्ताह के दौरान आमदनी, समयबद्धता और बिजली बचाने समेत कई क्षेत्रों में पुरस्कार हासिल किए थे। यह सिलसिला जारी रखने को रेल मंडल ने नौ महीने में ही तरक्की की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वर्ष 2012-13 में 6.13 करोड़ यात्रियों को सफर कराकर 113.13 करोड़ रुपये की आमदनी की थी, जबकि इस बार 6.60 करोड़ लोगों को सफर कराने के बाद 156.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही रेल मंडल के सभी 34 स्टेशनों पर यात्रियों को समय से टिकट मिले, इसको लेकर नए 28 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक प्रणाली (जेटीबीएस) खोले गए हैं। इससे जेटीबीएस की संख्या 80 हो गई।

हादसे रोकने को 25 क्रॉसिंग बंद

क्रॉसिंग पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए मंडल की 25 मानवरहित क्रॉसिंग को बंद किया जा चुका है। रेल मंडल में 735 क्रॉसिंग हैं। इसमें से 311 मानव रहित क्रॉसिंग थे। इसके साथ ही दो क्रॉसिंग पर गेटमैन तैनात किए गए। इससे 416 रक्षित क्रॉसिंग हो गए।

------------

रेल मंडल को इस साल भी पुरस्कार मिलेंगे। इसके लिए काफी मेहनत की जा रही है।

राजेंद्र सिंह, पीआरओ

इज्जतनगर रेल मंडल

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.