चीन में तूफान से एक की मौत, पाच लापता
चीन के दक्षिणी तट पर आए तूफान सोन-तिन्ह के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, बकि पाच अन्य लापता हैं, वहीं हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। तेज हवाओं और बारिश के कारण 1320 मकानों और 44,700 एकड़ में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है जिससे 15
By Edited By: Updated: Thu, 01 Nov 2012 02:24 PM (IST)
बीजिंग। चीन के दक्षिणी तट पर आए तूफान सोन-तिन्ह के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पाच अन्य लापता हैं, वहीं हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। तेज हवाओं और बारिश के कारण 1320 मकानों और 44,700 एकड़ में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है जिससे चीन को 158.69 मिलियन डालर का आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
चीन के दक्षिणी गुआक्शी झुआग स्वायत्त क्षेत्र में सोमवार को तूफान सोन तिन्ह के कारण तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। तूफान के कारण 27,300 लोगों को दूसरे स्थान पर ले जाया गया है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर