पाकिस्तानी सैन्य कार्रवाई में 10 आतंकी ढेर
पाकिस्तान की पंजाब पुलिस की सैन्य कार्रवाई में दस आतंकी मारे गए।
By Monika minalEdited By: Updated: Sat, 08 Apr 2017 04:12 PM (IST)
लाहौर (आइएएनएस)। पंजाब पुलिस के आतंक निरोधी विभाग (सीटीडी) ने गत फरवरी में लाहौर के एक मॉल पर हमला करने वाले अनवरुल हक समेत जमात उल अहरार के दस आतंकियों को शुक्रवार को मार गिराया।
सीटीडी के प्रवक्ता के अनुसार, लाहौर की टीम ने हक समेत पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था और इन्हें मानावन ले जा रही थी और तभी रात के 1.15 बजे रिंग रोड के पास उनपर 9 आतंकियों ने हमला कर दिया।डॉन के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्धों को आजाद कराने में हमलावर सफल हुए और रावी नदी की ओर भागे। सीटीडी अधिकारियों ने और जवानों को लेकर उनका पीछा किया और करीब 1.45 बजे उनका पता लगा लिया। इसके बाद उन्हें आत्म समर्पण को कहा गया लेकिन उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें 10 की मौत हो गयी।
मारे गए लोगों में से पांच आतंकियों की पहचान हक, अब्दुल्ला, अत्ताउर रहमान, इमाम शाह और इरफान खान के तौर पर की गयी।यह भी पढ़ें: CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, लश्कर-ए-तैय्यबा ने ली जिम्मेदारी