फर्जी क्रेडिट कार्ड से सिर्फ 3 घंटे में चोरी कर लिए करोड़ों रुपये
15 मई को रविवार के दिन सुबह पांच बजे से सुबह आठ बजे के छोटे से अंतराल के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया।
टोक्यो। जापान की पुलिस इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से जुड़े एक मामले की जांच कर रही है, जिसमें 1.44 अरब येन (13 मिलियन डॉलर यानी करीब 87.1 करोड़ रुपए) की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि नकली क्रेडिट कार्ड के जरिये 1400 एटीएम से यह जालसाजी की गई है।
जांच में जुड़े सूत्रों ने बताया कि देशभर के कन्वीनियंस स्टोर्स में लगे एटीएम के जरिये यह चोरी की गई है। पुलिस को संदेह है कि इस घटना में 100 से अधिक लोगों का एक गिरोह जुड़ा हुआ है। इन बदमाशों ने टोक्यो के कई एटीएम से 15 मई को ढाई घंटे के दौरान वारदात को अंजाम दिया।
दक्षिण अफ्रीका के एक बैंक द्वारा जारी किए गए क्रेडिट का डाटा लीक करके नकली क्रेडिट कार्ड बनाए गए थे। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि इसमें कोई इंटरनेशनल क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन शामिल है। इसलिए जापान की पुलिस विदेशी जांच संगठनों से भी सहयोग लेने की योजना बना रही है।
सूत्रों के अनुसार, टोक्यो, ओसाका, आईची, फुकोका और अन्य जगहों पर लगे एटीएम से इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। 15 मई को रविवार के दिन सुबह पांच बजे से सुबह आठ बजे के छोटे से अंतराल के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
हर ट्रांजेक्शन में 900 डॉलर (करीब 60 हजार रुपए) निकाले गए, जो एटीएम विड्रॉल की अधिकतम सीमा है। मामले की जानकारी उस वक्त सामने आई जब एक बैंक ने इसकी शिकायत की, जिसने कुछ जगहों पर एटीएम लगाए थे। जांच के बाद पता चला है कि साउथ अफ्रीकी बैंक द्वारा जारी किए गए 1600 क्रेडिट कार्ड का डाटा चोरी में उपयोग में लाया गया।
पढ़ें- चीनी शहर में दो सौ साल की सबसे भीषण बारिश
पढ़ें- ये है गाजा का स्पाइडरमेन, इसके करतब देख दांंतों तले अंगुली दबा लेंगे आप !