16 आतंकियों ने रची थी पेशावर हमले की साजिश
पेशावर हमले को लेकर पाकिस्तान ने सनसनीखेज खुलासा किया है। अधिकारियों का कहना है कि आर्मी स्कूल पर हमले की साजिश मुल्ला फजलुल्ला समेत 16 आतंकियों ने अफगानिस्तान में रची थी। मंगलवार को हुए इस हमले में 132 स्कूली बच्चों समेत तकरीबन डेढ़ सौ लोगों की मौत हो गई थी
By manoj yadavEdited By: Updated: Thu, 18 Dec 2014 05:22 PM (IST)
इस्लामाबाद। पेशावर हमले को लेकर पाकिस्तान ने सनसनीखेज खुलासा किया है। अधिकारियों का कहना है कि आर्मी स्कूल पर हमले की साजिश मुल्ला फजलुल्ला समेत 16 आतंकियों ने अफगानिस्तान में रची थी। मंगलवार को हुए इस हमले में 132 स्कूली बच्चों समेत तकरीबन डेढ़ सौ लोगों की मौत हो गई थी।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि हमले की साजिश दिसंबर की शुरुआत में ही रची गई थी। इसमें तालिबान का मुखिया मुल्ला फजलुल्ला और शेख खालिद हक्कानी के अलावा तालिबान के कमांडर हाफिज सईद, हाफिज दौलत व कारी सैफुल्ला भी शामिल थे। खैबर जिले में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम का सरगना मंगल बाग भी साजिश का हिस्सा था। पेशावर हमले में शामिल सभी सातों आतंकियों को पेशावर के समीप खैबर के बारा क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया था। हमले के वक्त आतंकी अफगानिस्तान में बैठे आकाओं के संपर्क में थे। खुफिया अधिकारियों को कहना है कि हमलावरों की उनके क्षेत्र समेत पहचान कर ली गई है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल गाड़ी का भी पता लगा लिया है, जिससे आतंकी स्कूल के समीप आए थे। वाहन के मालिक को इस्लामाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि गाड़ी का मालिक भी आतंकियों से जुड़ा तो नहीं था। हमलावरों ने वाहन को विस्फोट में उड़ा दिया था।पाक में स्कूल पर आतंकी हमला, देखिए तस्वीरें