ट्रंप के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे 18 डेमोक्रेटिक सांसद
सांसदों ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप का खुलासा होने के विरोध में यह फैसला लिया है।
वाशिंगटन, प्रेट्र। डेमोक्रेटिक के 18 सांसद इस सप्ताह निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे। सांसदों ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप का खुलासा होने के विरोध में यह फैसला लिया है। मानवाधिकार कार्यकर्ता जॉन लेविस पर ट्रंप की टिप्पणी से भी सांसद नाराज हैं।
डेमोक्रेटिक सांसदों के अलावा अभिनेत्री गायिका जेनिफर होलिडे भी शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहेंगी। वह 19 जनवरी के कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं देंगी। एलजीबीटीक्यू समुदाय के विरोध को देखते हुए उन्होंने यह घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: कंधार हाइजैक के पीछे था पाक खुफिया एजेंसी ISI का हाथ : अजित डोभाल
डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि लेविस एक साक्षात्कार के दौरान ट्रंप पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि 1987 में कांग्रेस में आने के बाद वह पहली बार समारोह का बहिष्कार करेंगे। रूसी हस्तक्षेप के आलोक में वह ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए सही नहीं मान रहे हैं। अटार्नी जनरल पद के लिए ट्रंप द्वारा नामित सेन. जेफ सेसन्स का विरोध करने वाले तीन अश्वेत सांसदों में लेविस भी शामिल हैं।
कुछ सांसदों ने कहा है कि वे लोग डीसी और अपने जिले में प्रदर्शन करेंगे। वे लोग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। सभी सांसदों ने ट्वीट कर अपनी भावना जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: एनएसजी में फिर भारत का रास्ता रोकने पर अमेरिका ने साधा चीन पर निशाना
ट्रंप के आव्रजन विरोधी रुख पर अमेरिका में प्रदर्शन शुरू
वाशिंगटन : निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन विरोधी रुख के खिलाफ पूरे अमेरिका में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको के बीच दीवार बनाने और देश में प्रवेश करने वाले मुसलमानों पर टूट पड़ने के आह्वान किया था।
उधर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी मतदान का अधिकार और न्याय के लिए संघर्ष करने पर जोर दिया है। शपथ ग्रहण से पूर्व कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह तक चलने वाला प्रदर्शन शुरू कर दिया है।