Move to Jagran APP

जांच चौकी पर हमले में मिस्र के 21 सैनिक मारे गए

दक्षिण मिस्र में एक जांच चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 21 सैनिक मारे गए। सेना के प्रवक्ता मुहम्मद समीर ने बताया कि यहां से करीब पांच सौ किमी दूर अल-वादी अल-गदीद में शनिवार को एक जांच चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस दौरान अज्ञात बंदूकधारियों

By Edited By: Updated: Mon, 21 Jul 2014 08:40 AM (IST)
Hero Image

काइरो। दक्षिण मिस्र में एक जांच चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 21 सैनिक मारे गए।

सेना के प्रवक्ता मुहम्मद समीर ने बताया कि यहां से करीब पांच सौ किमी दूर अल-वादी अल-गदीद में शनिवार को एक जांच चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस दौरान अज्ञात बंदूकधारियों के साथ हुई गोलीबारी में 21 सीमा सुरक्षा सैनिक मारे गए। मुठभेड़ के चलते जांच चौकी के गोला बारूद गोदाम में विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि हमले के बाद सुरक्षा बलों ने दो कार बमों को कब्जे में लेकर उन्हें निष्क्रिय किया। अल-वादी अल-गदीद की सीमाएं लीबिया और सूडान से लगती हैं। प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में कुछ आतंकवादी भी मारे गए हैं। मेना न्यूज एजेंसी से एक सैन्य सूत्र ने बताया कि हमलावरों के हथियारों में ग्रेनेड चालित राकेट भी शामिल थे। इस बीच मिस्र की सरकार ने मारे गए सैनिकों की याद में रविवार को तीन दिवसीय शोक घोषित किया है।

पढ़ें : मिस्त्र में 683 मुर्सी समर्थकों को मौत की सजा