सीरिया के हवाई हमलों में 221 की मौत, 500 घायल
सीरिया में पिछले दस दिनों के दौरान वायुसेना के हवाई हमलों में कम से कम 221 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक तिहाई बच्चे हैं। ब्रिटेन में सीरियाई मानवाधिकार निगरानी समूह के अनुसार 20 अक्टूबर के बाद सीरिया के सैनिकों ने कई क्षेत्रों में बैरल विस्फोट सहित 76
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Fri, 31 Oct 2014 05:54 PM (IST)
बेरूत। सीरिया में पिछले दस दिनों के दौरान वायुसेना के हवाई हमलों में कम से कम 221 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक तिहाई बच्चे हैं। ब्रिटेन में सीरियाई मानवाधिकार निगरानी समूह के अनुसार 20 अक्टूबर के बाद सीरिया के सैनिकों ने कई क्षेत्रों में बैरल विस्फोट सहित 769 हमले किए।
राष्ट्रपति बशर अल असद के सैनिकों द्वारा सैन्य कार्रवाई बढ़ाए जाने से उनके विरोधियों की चिंता बढ़ गई है कि कहीं वे देश में अन्य इलाकों को हासिल करने के लिए इस्लामिक राष्ट्र विद्रोहियों पर अमेरिका के नेतृत्व वाले हवाई हमलों का फायदा ले सकते हैं। सीरिया में मानवाधिकार निगरानी समूह के निदेशक रामी अब्दुल रहमान के मुताबिक इससे पहले गत जुलाई में आइएस आतंकियों के हमले में करीब 270 लोग मारे गए, जिनमें सैनिक भी शामिल थे। यूएई में अमेरिकी स्कूलों को खतरा दुबई। आबु धाबी में अमेरिकी दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात [यूएई] में मौजूद अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [आईएस] के हमलों से खतरा है। बताया गया कि आइएस अमेरिकी स्कूलों के छात्रों और बच्चों पर हमला कर सकता है। दूतावास का कहना है कि आतंकियों ने उनकी वेबसाइट पर भी हमले की चेतावनी दी है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सरकार के लंबे समय से सहयोगी रहे यूएई ने यहां मौजूद संस्थानों को सुरक्षा के लिए सहयोग देने की बात कही है। सरकार का कहना है कि उन्हें आइएस द्वारा अमेरिकी स्कूलों पर हमले को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि यूएई में सात अमेरिकी स्कूल हैं। ये सभी आबु धाबी, दुबई और शारजाह में हैं। हालांकि यहां पर अमेरिकी नागरिकों की संख्या को लेकर तो कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार यूएई में लगभग 40 हजार अमेरिकी नागरिक रहते हैं।