आतंकी सामग्री के प्रचार पर चीन में 32 को जेल
चीन में आतंक संबंधी ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करने और उसे प्रचारित करने पर 32 लोगों को जेल की सजा सुनाई गई है। इनमें से तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अधिकारी अशांत शिनजियांग प्रांत में आतंकी गुटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि आतंकी हाल में प्रांत में हुए ह
By Edited By: Updated: Fri, 11 Jul 2014 04:48 PM (IST)
बीजिंग। चीन में आतंक संबंधी ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करने और उसे प्रचारित करने पर 32 लोगों को जेल की सजा सुनाई गई है। इनमें से तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
अधिकारी अशांत शिनजियांग प्रांत में आतंकी गुटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि आतंकी हाल में प्रांत में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। सात शहरों में अदालतों ने आतंक के 11 मामलों में ये फैसले सुनाए हैं। जिन लोगों को सजा सुनाई गई है उन्हें मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उग्रवाद और आतंक संबंधी विषय-वस्तु डाउनलोड करने तथा उनका प्रचार करने का दोषी ठहराया गया है। उन्हें आंतकियों को संगठित करने का भी दोषी ठहराया गया है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 32 लोगों में से तीन को आजीवन कारावास और शेष 29 लोगों को चार से 15 साल के जेल की सजा सुनाई गई है। चीन के सुरक्षा बल इस समय शिनजियांग में आंतकवाद को कुचलने के एक वर्ष लंबे अभियान में लगे हुए हैं। पढ़े: चीन के शिनजियांग में रोजा रखने पर रोक