यमन की राजधानी में धमाका, 42 की मौत
यमन की राजधानी सना में गुरुवार को एक शक्तिशाली आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 21 लोग मारे गए। शिया विद्रोहियों के समर्थकों के लिए आयोजित जलसे को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था। विद्रोही सूत्रों ने बताया कि शहर के अल-तहरीर स्क्वायर में हुए हमले में अ
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Thu, 09 Oct 2014 04:09 PM (IST)
सना। यमन की राजधानी सना में गुरुवार को एक शक्तिशाली आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 42 लोग मारे गए। शिया विद्रोहियों के समर्थकों के लिए आयोजित जलसे को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था।
विद्रोही सूत्रों ने बताया कि शहर के अल-तहरीर स्क्वायर में हुए इस हमले में अन्य दर्जनों लोग घायल हुए हैं। ये लोग विद्रोहियों के समर्थक के तौर पर यहां आए थे। यहां राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही थी। घटनास्थल के समीप ही एक बैंक की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कर्मी ने बताया कि आत्मघाती बेल्ट पहने हुए एक पुरुष दाखिल हुआ। इसके बाद सुरक्षा के बीच उसने विस्फोट कर दिया। हालांकि इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अरब प्रायद्वीप में अलकायदा (एक्यूएपी) द्वारा पूर्व में किए गए बम धमाकों जैसी यह घटना प्रतीत हो रही है।